डाॅ. कविता भट्ट को मिलेगा साहित्य अकादमी का अखिल भारतीय आचार्य रामचन्द्र शुक्ल (आलोचना) पुरस्कार, उत्तराखंड में खुशी की लहर
भोपाल । साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद्, मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग, भोपाल द्वारा अखिल भारतीय 13 (तेरह) एवं प्रादेशिक 15 (पन्द्रह) कृति पुरस्कार कैलेण्डर वर्ष 2019 के पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है। अखिल भारतीय प्रति पुरस्कार रुपये 1,00,000/- (रुपये एक लाख) एवं प्रादेशिक प्रति पुरस्कार रुपये 51,000/- (रुपये इक्यावन हजार) के साथ शाॅल, श्रीफल, स्मृति चिह्न और प्रशस्ति के साथ रचनाकारों को अलंकृत किया जाता है। उल्लेखनीय है डॉ. विकास दवे, निदेशक, साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश के…