चेहरे की सुंदरता के लिए वरदान हैं ये फल, पढ़िए-
आपकी सुन्दरता आपके खानपान पर काफी निर्भर करती है। जैसे अन्न वैसा तन ‘‘यह लकोकति सदियों बाद भी आज भी चिरतार्थ सिद्ध होती है। आपके पंसदीदा फलों के सेवन से त्वचा के रोगों से मुक्ति पाकर आप चमचमाती तथा सुन्दर त्वचा ग्रहण कर सकते है। यदि आप फल खाने का शौक फरमाते है तो निरोगी काया तथा सुन्दर एवं आभायामन त्वचा आपको स्वतः ही मिल जाएगी। फल ग्रहण करने से बाहरी तथा आन्तरिक दानों सौंदर्य में निखार आता है…