चर्चित मॉडल प्रगति चौहान के खिलाफ अलीगढ में FIR, धोखाधड़ी का ये है आरोप-
अलीगढ | जिले से बड़ी खबर है | सोशल मीडिया पर चर्चित चेहरा प्रगति चौहान के खिलाफ मुकदद्मा दर्ज किया गया है | क्षय रोग से ग्रस्त मरीजों के लिए काम करने की फर्जी सूचना देकर राज्यपाल से सम्मान हासिल करने के आरोप में प्रगति फाउंडेशन की अध्यक्ष और मॉडल प्रगति चौहान के खिलाफ क्वार्सी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमे के बाद से प्रगति को लेकर शहर में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है…