WhatsApp से अब मिलेंगे कई बड़े फायदे, हासिल होंगी इंश्योरेंस और पेंशन जैसी सुविधाएं, ये है प्लान-
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वाट्सऐप ( #WhatsApp) ने पिछले महीने अपनी पेमेंट सर्विस भारत में लॉन्च करने की घोषणा की थी। जिसके बाद अब बुधवार को कंपनी ने #FacebookFuelfor #India2020 के दौरान कहा कि इस साल के अंत तक ‘अफोर्डेबल सैशे साइज्ड’ हेल्थ इंश्योरेंस को वाट्सऐप के जरिए खरीदा जा सकेगा। यानी इसका मतलब है कि जल्द ही आप WhatsApp के जरिए इंश्योरेंस पॉलिसी भी खरीद सकेंगे। वाट्सऐप ने इस सुविधा को देने के लिए SBI General Insurance Co. Ltd….