बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ ब्लॉग विचार

जब दिल्ली की महिला अधिवक्ता से कैब ड्राइवर बोला, ‘कोई कहीं भी सेफ नही है’, पढ़िए-

  • November 5, 2018
  • 1 min read
जब दिल्ली की महिला अधिवक्ता से कैब ड्राइवर बोला, ‘कोई कहीं भी सेफ नही है’, पढ़िए-

देश की राजधानी दिल्ली और आस पास के क्षेत्र में ऊबर और ओला कैब का उपयोग शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो जो न करता है । आजकल इन्ही कैब के जरिये अधिकांश लोग एनसीआर में भ्रमण करते हैं । दिल्ली की अधिवक्ता दीप्ति शर्मा भी कैब से अक्सर आती-जाती रहती हैं । दीप्ति शर्मा ने कैब वालों के दर्द को बयान किया । कुछ दिन पहले दिनों दीप्ति शर्मा नोएडा एक कार्यक्रम में कैब से गईं तो ड्राइवर ने जो कहा उसने उन्हें सोचने पर मजबूर कर दिया । ड्राइवर ने कैब ड्राइवर की सुरक्षा और पुलिस की वसूली को लेकर अपना दर्द बताया । दीप्ति शर्मा ने उसी दर्द को लिखा है । आप भी पढ़िए-

रेडियो टैक्सी चलाने वाले ड्राइवर की जीदगी भी बहुत दुख और उतार चढ़ाव से भरी होती है, गौड़ सिटी के तरफ से आयोजित इवेंट मे जहाॅ मे वीवीआईपी मेहमान के तौर पर आमंत्रित थी वहाॅ जाने के लिए मैने कैब के बुक की, सफर शुरू हुआ फिर कैब वाले भैया जिनका नाम सोनू सिह है उनसे बातचीत शुरू हुई तब मैने उनसे बोला की OLA और UBER कैब रात मे सफर के लिए सेफ नही है तो उसने एक लाइन मे बात खत्म कर दी यह बोलकर की मैडम “कोई कही भी सेफ नही है” और फिर अपनी दुख भरी कहानी शुरू कर दी की रेडियो टैक्सी वालो के लिए कोई सुविधा नही है ना कानूनी ना समाजिक, एक कानून उनके लिए भी बनना चाहिए और पारित होनी चाहिए, मैने आश्वासन दिया कि ऐसा होगा मै खुद अपील करूंगी सरकार से वो खुश हो गया, फिर मै इवेंट मे पहुंची तो वो कहने लगा मैम आज तक वीवीआईपी मेहमान क्या होता है सिर्फ सुना था पर किस्मत ऐसी नही की देख सकूं ।

मेरा जी भर आया। और मै खुद इवेंट मे ले गई और फिर उसको वीवीआईपी मेहमान होने की चमक चेहरे पर साफ दिख रही थी।। UBER CAB के ड्राइवर भी सेफ नही है कही क्योंकि उनको वीकली 79 ट्रिप पुरी करनी पड़ती है और पुलिस ऊनसे वसूली भी करती है यह सोनू का कहना है । रात मे खास करके ऊनको जानबूझकर रोकर वसूली करती है ।

– दीप्ति शर्मा का लेख, दीप्ति दिल्ली में अधिवक्ता हैं ।