बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 19, 2024
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

बुलंदशहर हिंसा : जाट समाज की मांग- ‘शहीद इंस्पेक्टर के बराबर मिले सुमित के परिवार को मुआवजा’

  • December 16, 2018
  • 1 min read
बुलंदशहर हिंसा : जाट समाज की मांग- ‘शहीद इंस्पेक्टर के बराबर मिले सुमित के परिवार को मुआवजा’

बुलन्दशहर। बुलंदशहर में आयोजित एक पंचायत में स्याना क्षेत्र में 3 दिसंबर को हुई हिंसा में मारे गये युवक सुमित के परिजनों को शहीद कोतवाल सुबोध कुमार सिंह के बराबर मुआवजा राशि देने की मांग की गई है। महिला जाट समाज पश्चिमी उप्र और भूतपूर्व सैनिक सेवा निवृत्त कल्याण समिति ने वीवी नगर के सैदपुर गांव में शनिवार देर शाम आयोजित पंचायत में हिंसा को दुभार्ग्यपूर्ण बताते हुए इस मामले की जांच इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज की निगरानी में किये जाने का आहवान किया। इसके साथ ही घटना में मारे गये युवक सुमित के परिजनों को शहीद कोतवाल के परिजनों के बराबर मुआवजा राशि देने की मांग की गई।
https://youtu.be/YhskpPlo8WQ

पंचायत में निदोर्षों को न्याय दिलाने के लिए उनके साथ हर कदम पर खड़े रहने का संकल्प लिया गया। पंचायत में हिंसा में मारे गये सुमित के पिता और बहन ने अपना दर्द बयां किया। उघर भूतपूर्व सैनिक ग्राम भटौना में पंचायत कर चौधरी वीरपाल सिंह तेवतिया ने मॉग की कि पुलिस की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए ताकि किसी निदोर्ष को झूठा न फंसाया जाए। सूबेदार जगवीर सिंह ने कहा कि पुलिस ने ग्राम चिंगरावटी और महाब में तोड़फोड़ कर लोगों में दहशत फैलाई हैं। पंचायत में मांग की गई कि मृतक सुमित को भी इंस्पेक्टर सुबोध सिंह के समान सहायता राशि दी जाए।

गौरतलब है कि बीते 3 दिसंबर को चिंगरावठी पुलिस चौकी पर हुए बवाल में सुमित और सयाना के कोतवाल की मौत हो गई थी। पुलिस ने 27 नामजद और अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था