बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ विशेष

मोदी सरकार में BSNL में ताला लगने की नौबत, सैंकड़ों अधिकारियों-कर्मचारियों ने मांगा बीआरएस-

  • November 12, 2019
  • 1 min read
मोदी सरकार में BSNL में ताला लगने की नौबत, सैंकड़ों  अधिकारियों-कर्मचारियों ने मांगा बीआरएस-

लगातार घाटे से जूझ रहे बीएसएनएल में कर्मचारियों के वेतन व एक्सचेंजों के बिजली बिल के बजट के लाले पड़ने के बाद बीआरएस लेने की होड़ मच गई है। सोमवार तक 261 अधिकारियों, कर्मचारियों ने बीआरएस के लिए ऑन लाइन आवेदन कर शीर्ष प्रबंधन से सहमति जताई। इनमें 22 अफसर भी शामिल हैं। कुछ ऐसे भी विभाग, पटल व एक्सचेंज हैं, जहां तैनात अफसर से लेकर परिचारक तक सभी ने बीआरएस के लिए आवेदन किया है। ऐसे में दो महीने बाद बीआरएस की संस्तुति होने पर एक साथ कई दफ्तरों में ताले लगने की नौबत आ जाएगी।

https://www.youtube.com/watch?v=v9dfcnRBxmk

बीएसएनएल में 50 वर्ष से अधिक आयु के अधिकारियों कर्मचारियों को स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति देने के एलान के बाद ऑन लाइन आवेदन करने वालों की बाढ़ सी आ गई है। तीन दिसंबर तक इसके लिए विंडो खुली रहेगी। चार दिसंबर से देनदारियों का आकलन आरंभ हो जाएगा। 31 जनवरी 2020 तक ऐसे अधिकारियों, कर्मचारियों को बीआरएस देकर विभाग से विदा करने की तैयारी है। प्रयागराज में इस आयु वर्ग के 313 अधिकारियों, कर्मचारियों में से 261 ने सोमवार की शाम तक बीआरएस के लिए आवेदन किया। इसमें 22 अफसर शामिल हैं।

बीएसएनएल के कई ऐसे विभाग हैं, जिसमें नीचे से ऊपर तक सभी ने बीआरएस के लिए आवेदन किया है। वित्त विभाग में लेखाधिकारी प्रीता बाजपेयी से लेकर परिचारक रामआसरे तक ने बीआरएस के लिए आवेदन किया है। इस विभाग में तैनात दो अन्य अफसर भी बीआरएस की कतार में लगे हैं। पीआरओ एसबी उपाध्याय के अनुसार कई एक्सचेंज भी ऐसे हैं, जहां तैनात सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने बीआरएस के लिए आवेदन किया है। ऐसे कई दफ्तरों पर ताला लगने की आशंका पैदा हो गई है।

https://www.youtube.com/watch?v=YdzItLq3OQk

हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि बीआरएस के बाद खाली पदों पर दूसरे विभागों के कर्मी शिफ्ट किए जाएंगे। साथ ही चार की जगह एक कर्मी से काम चलाया जाएगा, ताकि विभाग बंद भी न हो और काम भी चलता रहे।

आउट सोर्सिंग से संचालित होगी संचार प्रणाली-
प्रयागराज। बीएसएनएल में बड़े पैमाने पर अफसरों और कर्मचारियों को स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति दिए जाने के बाद संचार प्रणाली को आउट सोर्सिंग के जरिए चलाया जाएगा। पीआरओ एसबी उपाध्याय ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि आउटसोर्सिंग की प्रक्रिया कारपोरेट कार्यालय की ओर से शुरू कर दी गई है। फरवरी से इसका क्रियान्वयन आरंभ कर दिया जाएगा।

03 दिसंबर तक बीआरएस के लिए ऑन लाइन आवेदन करने को खुली रहेगी विंडो
31 जनवरी तक देनदारियों का भुगतान कर होगी विदाई, 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को मिलेगा बीआरएस