बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 16, 2024
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

कोरोना का कहर : बुलंदशहर में छह की मौत, 261 मिले पॉजिटिव

  • April 28, 2021
  • 1 min read
कोरोना का कहर : बुलंदशहर में छह की मौत, 261 मिले पॉजिटिव

बुलंदशहर। जिले में कोरोना संक्रमित के साथ-साथ मौत का ग्राफ भी बढ़ने लगा हैं। मंगलवार को संक्रमित छह लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं, 261 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। साथ ही 358 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया। जिले में संक्रमण के कुल केस 10,895 हो गए हैं। इसमें 8,109 लोग डिस्चार्ज हो चुके है और अब तक 112 लोगों की मौत हो चुकी है। शेष 2674 लोगों का होम आइसोलेट समेत कोविड अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

जनपद में 13 अप्रैल से जहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है। वहीं, गत तीन दिन से कोविड संक्रमित की मौत होने से मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को नगर के लक्ष्मी लाइफ लाइन और खुर्जा कैलाश हॉस्पिटल में एक-एक और खुर्जा एल-2 जटिया चिकित्सालय में चार संक्रमित लोगों की उपचार के दौरान मौत होने की स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुष्टि की गई।

एसीएमओ/नोडल अधिकारी डॉ. रोहताश यादव ने बताया कि सदर तहसील क्षेत्र में सर्वाधिक 48, जहांगीराबाद में 39, खुर्जा में 23, पहासु- शिकारपुर में 19-19, सिकंदाबाद में 18, अनूपशहर में 14, गुलावठी में 13, बीबीनगर-डिबाई में 11, दानपुर में नौ, लखावटी में आठ, स्याना में सात, तौली में पांच, ऊंचागांव में चार, मुनी में तीन, अरनियां में दो, मालागढ़-अगौता-खानपुर में एक-एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके अलावा गाजियाबाद में दो और जेवर, अलीगढ़, दिल्ली में एक-एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।