बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 25, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ समाज स्वास्थ्य

#BJP #MP से #Aligarh में जीवन को #नरक बना रहे कट्टीघरों से मुक्ति दिलाने की मांग

  • July 6, 2018
  • 1 min read
#BJP #MP से #Aligarh में जीवन को #नरक बना रहे कट्टीघरों से मुक्ति दिलाने की मांग

अलीगढ | शहर में कट्टीघरों से हो रहे प्रदूषण के खिलाफ पर्यावरण एवं पर्यटन विकास समिति ने आवाज़ बुलंद की है | शहर में उठने वाली बदबू, कट्टीघर के आस पास के क्षेत्र में लोगों में फ़ैल रही गंभीर बीमारियों ने लोगों के जीवन को नरक बना दिया है | क्षेत्रीय लोगों को पानी भी दूषित मिल रहा है और जमीन में भी उर्वरक क्षमता कम हो रही है | समिति पिछले कई वर्षों से इसके विरुद्द आवाज़ उठाती आ रही है | गुरूवार को समिति के सचिव रंजन राना के नेत्रत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल हाथरस के सांसद राजेश दिवाकर से मिला और क्षेत्रीय जनता को कट्टीघरों से बने नरक से निजात दिलाने की मांग की | समिति ने सांसद को मांग पात्र सौंपकर कट्टीघरों में मानक से ज्यादा कटान होने, अपशिष्ट को जमीन में बोरिंग के माध्यम से डालने, अलीगढ ड्रेन में खून और चर्बी सहित रासायनिक अपशिष्ट डालने की शिकायत की है | समिति ने सांसद से संसद में भी जनता के हित में यह मुद्दा उठाने की मांग की है |

समिति के सचिव रंजन राणा ने कहा है कि कट्टीघरों से प्रभावित क्षेत्र हाथरस संसदीय क्षेत्र में आता है इसलिए सांसद जी को मांगपत्र सौंपा गया है | उन्होंने कहा कि हजारों लोग नरक जैसा जीवन व्यतीत कर रहे हैं, लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ हो रहा है, जमीन, हवा, पानी सभी प्रदूषित हो रहे हैं यह चिंतनीय है | उन्होंने कहा कि कट्टीघरों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा | सांसद से मिलने वालों में छात्र नेता किरनपाल सिंह, इमरान खान, रितेश यादव, अजय आदि मौजूद रहे |
https://www.youtube.com/watch?v=-DUSX0W9KEY