बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 18, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति विशेष

इगलास विधानसभा उपचुनाव : 27 को खुलेंगे RLD और BJP के पत्ते, इन दावेदारों के नामांकन पत्र खरीदने से चर्चाओं का दौर शुरू, पढ़िए-

  • September 25, 2019
  • 1 min read
इगलास विधानसभा उपचुनाव : 27 को खुलेंगे RLD और BJP के पत्ते, इन दावेदारों के नामांकन पत्र खरीदने से चर्चाओं का दौर शुरू, पढ़िए-

अलीगढ़ । इगलास विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा और राष्ट्रीय लोकदल में कड़े मुकाबले के आसार हैं । भाजपा में सौ के करीब नेताओं ने दावेदारी की है । वहीं रालोद में भी एक दर्जन दावेदार हैं । माना जा रहा है कि रालोद का प्रत्याशी 27 सितंबर तक घोषित हो जाएगा । वहीं भाजपा का प्रत्याशी भी इसी दिन घोषित होने के आसार हैं । नामांकन पत्र दोनों ही दलों के नेताओं ने खरीदने शुरू कर दिए है, जिससे चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है । बताते चलें कि बसपा पहले ही अभय कुमार बंटी को प्रत्याशी घोषित कर चुकी है । कांग्रेस भी उमेश दिवाकर को प्रत्याशी घोषित कर चुकी है ।

https://youtu.be/NamSGB_a5uo

इगलास विधानसभा उपचुनाव के लिए बुधवार तक इन दावेदारों ने खरीदा नामांकन पत्र-

1-ओमबीर सिंह पुत्र सुरेशचंद्र
टमोटिया इगलास, राष्ट्रीय लोकदल।
2-धर्मवीर सिंह पुत्र हरिपाल सिंह सतलोनी इगलास, निर्दलीय
3-राजकुमारी पत्नी गजेंद्रपाल सिंह लोधीविहार सासनी गेट, भारतीय जनता पार्टी।
4-संजीव कुमार पुत्र वीरी सिंह गम्भीरपुरा सासनीगेट राष्ट्रीय लोकदल।
5-फूल सिंह पुत्र करन सिंह बीठना इगलास, राष्ट्रीय लोकदल।
6-प्रेम सिंह पुत्र अंतराम रहसूपुर कोल, राष्ट्रीय लोकदल।
7-निरंजन लाल पुत्र महाराज अकबरपुर कोल, निर्दलीय।

https://youtu.be/s0atfcJaZ3Y

8-दायू दयाल पुत्र गोवर्धन निवासी मोहकमपुर इगलास,बृज पार्टी
9-उमेश कुमार पुत्र त्रिलोकीराम दिवाकर नसीरपुर सादाबाद हाथरस,पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी।
10-विकास पुत्र धर्मपाल नुनेरगेट अलीगढ़ भारतीय भाईचारा पार्टी
11-हरीश कुमार धनगर पुत्र चंद्रभान धनगर लोहवन तहसील मांट मथुरा, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी।
12-अभय कुमार पुत्र ओमप्रकाश केशव नगर आगरा रोड अलीगढ़, बहुजन समाज पार्टी।

13-दिनेश साई पुत्र कालीचरन खंदारीगढ़ी हाथरस निर्दलीय
14-मुकेश कुमार पुत्र चन्द्रपाल सिंह रामगढ़ पंजीपुर तहसील कोल राष्ट्रीय लोकदल
15–महेश बाबू पुत्र साहब सिंह हरदोई अतरौली भारतीय जनता पार्टी