
बुलंदशहर । उपचुनाव में भाजपा की प्रत्याशी उषा सिरोही ने निर्णायक बढ़त बना ली है । उषा सिरोही बसपा के हाजी यूनुस से आगे चल रही हैं । वहीं कांग्रेस को काफी फायदा हुआ है। कांग्रेस प्रत्याशी सुशील चौधरी ने सपा-रालोद गठबंधन के पीके सिंह को पीछे छोड़ दिया है ।
12 राउंड के बाद के नतीजे-
