बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 18, 2024
बिहार ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

बिहार से बड़ी खबर : JDU में शामिल होंगे कन्हैया कुमार ?

  • February 15, 2021
  • 1 min read
बिहार से बड़ी खबर : JDU में शामिल होंगे कन्हैया कुमार ?

पटना | बिहार की राजनीति से बड़ी खबर सामने आ रही है | बिहार विधानसभा चुनाव के बाद से ही नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड की तरफ से अन्य दलों के नेताओं को अपने पाले में लाने की लगातार कोशिशें हो रही हैं। कभी रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा की नीतीश से बार-बार होती मुलाकात से उनकी पार्टी के जदयू में विलय की अटकलें लगाई जाती है। कभी ओवैसी की पार्टी के विधायक की जदयू नेताओं से मुलाकात सूबे की सरगर्मियां बढ़ाती है। वहीं बसपा के एकमात्र विधायक ने तो जदयू का दामन थाम भी लिया। बीते दिनों लोजपा सांसद चंदन सिंह ने नीतीश कुमार से मुलाकात की।

बिहार में एक बार फिर अटकलों का बाजार गर्म हैं और वजह है भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता और जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार की नीतीश के करीबी मंत्री से मुलाकात। कन्हैया कुमार ने बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी से मुलाकात की है। जिसके बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे हैं कि कन्हैया जदयू में शामिल हो सकते हैं।

बता दें कि सीपीआई ने हाल ही में कन्हैया कुमार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया था। कन्हैया पर सीपीाई नेता के साथ मारपीट करने का ओरप है। कन्हैया वर्तमान में सीपीआई की नेशनल एग्जीक्यूटिव काउंसिल के सदस्य हैं।