बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
छात्र एवं शिक्षा ब्रेकिंग न्यूज़

AMU से छात्रों के लिए बड़ी खबर, इंतजामिया ने लिया यह बड़ा निर्णय-

  • April 10, 2020
  • 1 min read
AMU से छात्रों के लिए बड़ी खबर, इंतजामिया ने लिया यह बड़ा निर्णय-

अलीगढ । #AMU ने कोरोना लॉक डाउन में बड़ा निर्णय लिया है।  अलीगढ़ मुस्लिम वश्विवद्यिालय के स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा एक से लेकर आठवीं कक्षा तक के छात्रों छात्राओं को परीक्षा दिये बिना अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिया जाएगा। यह नर्णिय करोना वायरस की महामारी के कारण होने वाले लॉकडाउन के दृष्टिगत लिया गया है।  जबकि कक्षा नौ और ग्यारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को टर्म परीक्षा के आधार पर प्रोन्नत किया जायेगा। अगर कोई छात्र-छात्रा किसी विषय में टेस्ट या टर्म परीक्षा उत्तीर्ण कर पाने में असफल रहते है तो उन्हें स्कूल में ऑन लाईन या ऑफ लाइन टेस्ट में बैठने का एक और अवसर प्रदान किया जाएगा।

https://youtu.be/doN2Xqno5Iw

एएमयू के स्कूल शक्षिा निदेशालय के निदेशक प्राफेसर असफर अली खान ने बताया है कि वर्तमान समय मेें कक्षा 10 और बारहवीं कक्षा के बोर्ड की परीक्षाओं के संबंध में अभी कोई नर्णिय नहीं लिया गया है और इनके परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा बाद मे की जायेगी। उन्होंने बताया कि कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन देश के हालात और भारत सरकार के नर्दिेशों के अनुसार नर्णिय लेगें और परीक्षा कार्यक्रम की तिथियों की घोषणा भी उन्हीं के अनुरूप की जायेगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा से पूर्व छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारी के लिए कम से कम दस दिन का समय दिया जायेगा।