बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
छात्र एवं शिक्षा दिल्ली-एनसीआर

दिल्ली के शिक्षकों और अभिभावकों के लिए बड़ी खबर, कोरोना वैक्सीन आने तक नहीं खुलेंगे स्कूल, डिप्टी CM ने किया ये एलान-

  • November 25, 2020
  • 0 min read
दिल्ली के शिक्षकों और अभिभावकों के लिए बड़ी खबर, कोरोना वैक्सीन आने तक नहीं खुलेंगे स्कूल, डिप्टी CM ने किया ये एलान-

नई दिल्ली । कोरोना संक्रमण के बीच स्कूल खुलने की सभी संभावनाओं पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विराम लगा दिया है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि जब तक वैक्सीन नहीं आता है तब तक स्कूल नहीं खुलेंगे। उन्होंने कहा कि इस समय जब कोरोना की तीसरी लहर चल रही है उस समय स्कूल खोलना यानि बच्चों को कोरोना संक्रमण के खतरे में ढकेलने जैसा है।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि अभी स्कूल खोलने का सही समय नहीं है। अभिभावक भी अपने बच्चे के जीवन के साथ कोई रिस्क नहीं चाहते है। इसलिए वर्तमान स्कूल खोलने का रिस्क न हम लेना चाहेंगे ना ही अभिभावक। बताते चले दिल्ली में मार्च से स्कूल बंद है। हालांकि केंद्र ने 9वीं से 12 तक के स्कूल खोलने की मंजूरी दी है। मगर जिस तरह कोरोना संक्रमण बढ़ा है ऐसे में सरकार फिलहाल कोई खतरा नहीं मोल लेना चाहती।

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से हमें मदद मिल रही है। हम एक टीम के रूप में काम करके कोरोना से लड़ रहे है। उन्होंने भी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के लिए प्रदूषण को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि पराली की वजह से दिल्ली में कोरोना मरीजों पर दोहरी मार पड़ी है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दिल्ली में पर्याप्त संख्या में बेड है। सरकार संक्रमण रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है।