बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 19, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

UP : बुलंदशहर पुलिस की कस्टडी में युवक की मौत, जबरन कराया अंतिम संस्कार, ऊंची जाति की लड़की से किया था प्रेम

  • December 12, 2020
  • 1 min read
UP : बुलंदशहर पुलिस की कस्टडी में युवक की मौत, जबरन कराया अंतिम संस्कार, ऊंची जाति की लड़की से किया था प्रेम

बुलंदशहर । उत्‍तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस कस्‍टडी में एक लड़के की मौत का मामला सामने आया है। मृतक के परिवार ने पुलिस पर बिना पोस्‍टमार्टम कराए जबरन अंतिम संस्‍कार करा देने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं पुलिस पर जबरन अंतिम संस्कार कराने का भी आरोप है । लड़के ने ऊंची जाति की प्रेमिका से प्रेम किया था जिसे वह लेकर फरार हो गया था । मामले में बुलंदशहर पुलिस लीपापोती में जुट गई है ।

खबर के अनुसार, मारा लड़का सोमदत्त उर्फ सोनू पुत्र घुरमल सिंह बुलंदशहर के खुर्जा नगर क्षेत्र के कनैनी गांव का रहने वाला था। उस पर एक लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगा था। लड़की के चचेरे भाई ने सात दिसम्‍बर को उसके खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। परिवारवालों के मुताबिक आठ दिसंबर को आरोपी सोनू को पुलिस के हवाले कर दिया गया था। शनिवार की सुबह पुलिस कस्‍टडी में ही सोनू की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस शव को लेकर गांव में पहुंची। परिवारवालों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही सोनू का जबरन अंतिम संस्कार करा दिया।

वहीं, इस बारे में कोतवाली प्रभारी डा.एमके उपाध्याय ने कहा कि आरोपी सोनू को शुक्रवार की रात ही परिवारीजनों के हवाले कर दिया गया था। उन्‍होंने कहा कि परिवार के आरोपों और सोनू की मौत के कारणों की जांच की जा रही है । एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच एसपी देहात हरेंद्र कुमार को सौंपी गई है। उन्‍होंने कहा कि सच्‍चाई का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।