बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

अलीगढ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, सट्टा माफिया के घर छापेमारी, 185 किलो गांजा बरामद,18 गिरफ्तार

  • April 1, 2021
  • 1 min read
अलीगढ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, सट्टा माफिया के घर छापेमारी, 185 किलो गांजा बरामद,18 गिरफ्तार

अलीगढ | पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है | जो आजतक नहीं हुआ ऐसे काम सीओ द्वितीय ने कर दिखाया | शहर के सबसे बड़े सत्ता माफिया पर कार्यवाही की है | सीओ द्वितीय के नेतृत्व में गांधीपार्क पुलिस ने शीशियापाड़ा में सट्टा माफिया के घर दबिश देकर बड़ी सफलता हासिल की है। मौके से 185 किलो गांजा बरामद करते हुए कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। यहां यह धंधा एक पर्ची लगाओ और सौ रुपये की पुड़िया पाओ की स्कीम से चल रहा था।

एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता में बताया कि सट्टा व गांजा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में रात शीशियापाड़ा में अंकुश के घर में सट्टा खिलाने की जानकारी मिली थी। इस सूचना पर सीओ राघवेंद्र सिंह की अगुवाई में इंस्पेक्टर गांधीपार्क व उनकी टीम ने छापा मारा। यहां सट्टे व गांजा का कारोबार होते पकड़ा गया। मकान के अंदर एक लगाओ सौ पाओ और रुपये में पुड़िया पाओ का खेल चल रहा था।

मौके से शीशियापाड़ा निवासी अकुंश, शिवम, भगवाननगर निवासी हरीश कुमार, अचलताल निवासी सोनी सोलंकी, दुबे का पड़ाव निवासी रामलाल, मनोज, सराय मान सिंह निवासी अंकित, छपैटी निवासी डब्बू, अवतार नगर निवासी संजय, महावीरगंज निवासी अनुज कुमार, पंचनगरी निवासी विशाल शर्मा, रेलवे कॉलोनी निवासी मुकेश कुमार, जाकिर नगर निवासी अथर, दरभंगा (बिहार) के थाना अमापुर निवासी संतोष कुमार, रेलवे रोड मालगोदाम निवासी अजय, महुआ खेड़ा निवासी शराफत अली, गूलर रोड निवासी दिनेश, जनकपुरी कॉलोनी निवासी मुकेश भारती को गिरफ्तार किया गया है। मौके से हिमांशु, गोल्डी व वीरू उर्फ चुस्की भाग गए। इस मौके पर सीओ राघवेंद्र सिंह मौजूद रहे।