बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 20, 2024
अंतरराष्ट्रीय

भारत और अमेरिका के बीच सहयोग बढ़ रहा – मोदी

  • November 14, 2017
  • 1 min read
भारत और अमेरिका के बीच सहयोग बढ़ रहा – मोदी

मनीला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से बातचीत की। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति से कहा कि कहा कि दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों से भी आगे बढ़ कर एशिया के भविष्य के लिये काम कर सकते हैं। यह हिंद-प्रशांत क्षेत्र में रणनीतिक मुद्दों पर दोनों देशों के बीच बढ़ती सहमति को प्रतिंबित करता है। फिलीपीन में आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान अलग से हुई बैठक में मोदी ने ट्रंप को आश्वस्त किया कि अमेरिका और दुनिया को भारत से जो भी अपेक्षाएं हैं, देश उन पर खरा उतरने का प्रयास करेगा।

ट्रंप ने अपनी इस एशिया यात्रा के दौरान भारत के बारे में अच्छी अच्छी बातें की है। मोदी ने इसके लिए अमेरिकी राष्ट्रपति का धन्यवाद दिया। इससे पहले भारत, अमेरिका, जापान और आस्ट्रेलिया ने चतुर्पक्षीय गठबंधन को आकार देने को लेकर इन देशों के अधिकारियों की बैठक हुई थी। इसका मकसद रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हिंद-प्रशांत क्षेत्र को मुक्त, खुला और समावेशी बनाये रखना है। उसके एक दिन बाद मोदी-ट्रंप की यह बैठक हुई।

मोदी ने कहा, ‘‘भारत और अमेरिका के बीच सहयोग बढ़ रहा है। दोनों देश द्विपक्षीय महत्व के मुद्दों पर सहयोग से और ऊपर जा कर सहयोग कर सकते हैं तथा दोनों देश एशिया और दुनिया के भविष्य के लिये काम कर सकते हैं….हम एक साथ कई मुद्दों पर आगे बढ़ रहे हैं।’’ अमेरिका रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत-अमेरिका के बीच बड़े सहयोग की वकालत करता रहा है। यह वह क्षेत्र है जहां चीन अपनी सैन्य मौजूदगी बढ़ा रहा है। मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप की सराहना करते हुये कहा कि उन्होंने अपने एशिया दौरे के दौरान जब भी मौका मिला, भारत की प्रशंसा की।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘…हाल के दिनों में राष्ट्रपति ट्रंप जहां कहीं भी गये और जब कभी भी उन्हें भारत के बारे में बोलने का मौका मिला उन्होंने भारत के बारे में बेहद अच्छी राय व्यक्त की।’’ मोदी ने कहा, ‘‘मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि दुनिया और अमेरिका की हमसें जो भी अपेक्षायें हैं, भारत ने हमेशा उन्हें पूरा करने के लिये प्रयास किये हैं और हम भविष्य में भी ऐसा करते रहेंगे।’’ ट्रंप ने अपनी तरफ से प्रधानमंत्री मोदी को एक दोस्त बताया।