बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 25, 2024
बिहार राजनीति

अखिलेश और मायावती जिसे चाहेंगे, वही बनेगा अगला PM : धर्मेंद्र यादव

  • May 6, 2019
  • 1 min read
अखिलेश और मायावती जिसे चाहेंगे, वही बनेगा अगला PM : धर्मेंद्र यादव

आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेंद्र यादव ने सोमवार को दावा किया कि इस लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता सपा-बसपा-रालोद गठबंधन को इतना व्यापक समर्थन दे रही है कि मायावती एवं अखिलेश यादव जिसे चाहेंगे वही देश का अगला प्रधानमंत्री बनेगा। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रचार के लिए आजमगढ़ पहुंचे धर्मेंद्र ने यह भी कहा कि सपा-बसपा गठबंधन की मौजूदगी वाली सरकार बनने के बाद जाति आधारित जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक किए जाएंगे और संख्या के अनुपात में आरक्षण सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री को लेकर क्या फार्मूला तय होगा, वह मैं नहीं कह सकता क्योंकि इस पर फैसला हमारे शीर्ष नेता करेंगे। लेकिन इतना जरूर कहना चाहता हूं कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष और हमारी गठबंधन की नेता जिसे चाहेंगी, वही प्रधानमंत्री बनेगा।

बदायूं से सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा, उत्तर प्रदेश की जनता व्यापक समर्थन देने जा रही है। बड़ी जिम्मेदारी से कहना चाहता हूं कि हमारे गठबंधन के सहयोग के बिना कोई प्रधानमंत्री बनने वाला नहीं है। उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा उत्तर प्रदेश में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगी। धर्मेंद्र यादव ने मोदी सरकार पर दलितों एवं पिछड़ों के आरक्षण को निशाना बनाने का आरोप लगाते हुए कहा, सरकार बनने के बाद सबसे पहले हम लोग जाति आधारित जनगणना के आंकड़ों को सामने रखकर पूरी तस्वीर साफ करेंगे कि कितने एससी हैं, कितने एसटी हैं और कितने ओबीसी हैं? उन्होंने कहा, आंकड़े सामने आने के बाद संख्या के अनुपात में आरक्षण दिया जाएगा । अगर संख्या ज्यादा होगी तो आरक्षण का दायरा बढ़ेगा। इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।