बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 18, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ स्वास्थ्य

सावधान ! टमाटर-बैंगन ज्यादा खाने से हो सकती है पथरी

  • February 14, 2018
  • 1 min read
सावधान ! टमाटर-बैंगन ज्यादा खाने से हो सकती है पथरी

पानी कम पीने और टमाटर-बैंगन ज्यादा खाने से पथरी की समस्या हो सकती है। हालांकि दूरबीन विधि से ऑपरेशन कर आसानी से पथरी की समस्या से निजात मिल जाती है। लखनऊ के केजीएमयू के जनरल सर्जरी विभाग में चल रहे सतत चिकित्सा कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार को सर्जन डॉ. विनोद जैन ने यह बात कही।

सर्जरी विभाग के डॉ. जैन ने बताया कि टमाटर और बैंगन के बीजों से पथरी की समस्या होती है। इससे बचने के लिए बैंगन और टमाटर के बीज निकालकर सेवन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पांच मिमी से छोटी पथरी होने पर ऑपरेशन की जरूरत नहीं होती। ज्यादा पानी पीने और डॉक्टर की सलाह पर ली गई दवाओं से पथरी निकल जाती है।

झोला छाप से इलाज खतरनाक :
प्रोफेसर एच एस पावह ने बताया कि देश में 30 प्रतिशत लोग पथरी होने पर झोला छाप डॉक्टर के पास पहुंच जाते हैं। ऐसे में केस बिगड़ जाता है। पथरी की सबसे अधिक शिकायत किडनी, पित्त की थैली और पेशाब की नली में आती है। झोला छाप से इलाज के कारण कई बार संक्रमण भी हो जाता है। ऐसे में ऑपरेशन के सिवा कोई और रास्ता नहीं रहता। ऐसे में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर बड़े और सरकारी संस्थान में ही डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

-एजेंसी