बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
दिल्ली-एनसीआर

हैदराबाद एनकाउंटर पर अरविंद केजरीवाल ने कहा- ‘लोगों का अपराधिक न्याय प्रणाली पर से विशवास उठना चिंता का विषय’

  • December 6, 2019
  • 1 min read
हैदराबाद एनकाउंटर पर अरविंद केजरीवाल ने कहा- ‘लोगों का अपराधिक न्याय प्रणाली पर से विशवास उठना चिंता का विषय’

नयी दिल्ली। दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि देश जहां एक ओर हैदराबाद पशु-चिकित्सक के सामूहिक बलात्कार और हत्या के आरोपियों के मुठभेड़ में मारे जाने की खुशी मनाई जा रही है वहीं न्याय प्रणाली पर से लोगों का विश्वास उठ जाना भी एक चिंता का विषय है। गौरतलब है कि मामले में गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों के शुक्रवार तड़के पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए।

केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ हाल ही में सामने आए बलात्कार के मामलों से लोगों में गुस्सा है, चाहे वह उन्नाव हो या हैदराबाद…इसलिए लोग मुठभेड़ से खुश हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन यह चिंता का विषय भी है, लोगों का अपनी अपराधिक न्याय प्रणाली से विश्वास उठ गया है। सभी सरकारों को मिलकर कदम उठाना होगा कि कैसे अपराधिक न्याय प्रणाली को मजबूत किया जाए।’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सरकार और एजेंसियों को एकसाथ बैठने और अपराधिक न्याय प्रणाली को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करने की जरूरत है।’’’