बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
छात्र एवं शिक्षा ब्रेकिंग न्यूज़

AMU छात्रों का धरना समाप्त, पुलिस ने देशद्रोह की धारा हटाई, निर्दोष पर नहीं होगी कार्यवाही

  • February 19, 2019
  • 1 min read
AMU छात्रों का धरना समाप्त, पुलिस ने देशद्रोह की धारा हटाई, निर्दोष पर नहीं होगी कार्यवाही

अलीगढ | अमुवि में पिछले छह दिन से चल रहा धरना छात्रों और प्रशासन के बीच हुई बैठक के बाद खत्म हो गया है | छात्रों के लिए बड़ी बात यह रही कि 14 अमुवि छात्रों पर लगाई गयी देशद्रोह की धारा साक्ष्यों के अभाव में हटा ली है | वहीँ प्रशासन ने किसी भी निर्दोष के साथ अन्याय नहीं होने देने का वायदा भी किया है | सोमवार देर रात कुलपति आवास पर डीएम-एसएसपी व छात्रसंघ पदाधिकारियों की वार्ता में यह तय हुआ। बैठक के दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष सलमान इम्तियाज बेहोश हो गए। इन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

https://www.youtube.com/watch?v=66839zAKdzc

काफी देर चली बैठक में डीएम-एसएसपी ने भरोसा दिलाया कि किसी के साथ गलत न होने दिया जाएगा। जो दोषी होगा, उसी पर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद ही छात्र नेता धरना खत्म करने पर सहमत हुए। इसी बीच छात्रसंघ अध्यक्ष बेहोश हो गए। कुलपति प्रो. तारिक मंसूर भी उन्हें देखने मेडिकल कॉलेज पहुंचे। एएमयू प्रवक्ता प्रो. शाफे किदवई ने बताया कि सलमान की हालत ठीक है। प्रशासन ने छात्रों की मांगों को पूरा करने का अश्वासन दिया है।

https://www.youtube.com/watch?v=27x4hcelYF8

सोमवार को एक छात्र को जेल भेजने के बाद तनाव फिर से बड गया था लेकिन प्रशासनिक सुझबुझ से मामला टल गया | हजारों छात्र सोमवार को धरना स्थल पर रहे और आरएसएस व भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की | अब धरना खत्म होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है | हालाँकि कैंपस के चारो ओर तनाव को देखते हुए भारी संख्या में फ़ोर्स लगाया गया है |