बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 19, 2024
छात्र एवं शिक्षा

AMU : देशद्रोह का मुकद्दमा दर्ज होने से बौखलाए कश्मीरी छात्र, प्रॉक्टर ऑफिस का किया घेराव

  • October 14, 2018
  • 1 min read
AMU : देशद्रोह का मुकद्दमा दर्ज होने से बौखलाए कश्मीरी छात्र, प्रॉक्टर ऑफिस का किया घेराव

अलीगढ़ । आतंकी मन्नान के समर्थन में नारेबाजी और सभा करने का प्रयास अमुवि के कश्मीरी छात्रों को भारी पड़ता जा रहा है । दो छात्रों पर देशद्रोह का मुकदमा कायम होने और एएमयू प्रशासन के अन्य कठोर कदम के विरोध में शनिवार को कश्मीरी छात्रों ने प्रॉक्टर ऑफिस का घेराव कर नाराजगी जतायी। छात्रों का कहना है कि उन्हें अकारण ही नोटिस जारी किया गए हैं। उन्होंने कार्रवाई वापस लेने का दबाव प्रबंधन पर बनाया।

एएमयू के रिसर्च स्कॉलर से हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी बने मन्नान वानी के मुठभेड़ में ढेर होने के बाद एएमयू में नमाज ए जनाजा पढ़ने का प्रयास करने और देशविरोधी नारे लगाने वाले दो छात्रों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद शनिवार सुबह कश्मीर के छात्र बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर प्रॉक्टर ऑफिस पहुंचे और घेराव कर पुलिस व इंतजामियां की कार्रवाई का विरोध किया। कहा कि छात्रों पर झूठे आरोप लगाये जा रहे हैं। कार्रवाई गलत तरीके से कार्रवाई की गई है। छात्रों की ऐसी कोई गतिविधि नहीं रही, जो उन पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए। उन्होंने इंतजामियां की ओर से दो छात्रों के निलंबन व सात छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी करने की भी निंदा की। कहा कि छात्रों पर की गई सभी कार्रवाई वापस की जाए। प्रॉक्टोरियल टीम के बातचीत के दौरान कुछ छात्रों ने टीम के सदस्यों से बहसबाजी भी की, हालांकि टीम के सदस्यों ने छात्रों को समझा-बुझाकर शांत किया और वहां से वापस भेजा।

कश्मीरी छात्रों को आता देख पहले ही अलर्ट हुई एएमयू पुलिस-
अलीगढ़। एएमयू पुलिस को जब सूचना मिली कि कश्मीरी छात्र प्रॉक्टर ऑफिस की ओर जा रहे हैं, तो वहां पहले ही विश्वविद्यालय पुलिस अलर्ट हो गई। पुलिस कर्मियों ने छात्रों को ऑफिस के अंदर जाने से पहले ही बाहर रोक दिया। अंदर मात्र आधा दर्जन छात्रों को भेजा गया। उन्होंने अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखकर नाराजगी जतायी। शेष छात्रों ने बाहर से ऑफिस से घेराव किया।

इस बाबत अमुवि के प्रॉक्टर मोहसिन बेग ने कहा कि यूनिवर्सिटी में इंतजामिया की ओर से पूरी चौकसी बरती जा रही है। हर पहलू पर पैनी निगाह रखी जा रही है। प्रकरण की जांच शुरू हो गई है। जल्द ही रिपोर्ट सामने होगी। कश्मीर के छात्रों ने प्रॉक्टर ऑफिस आकर कार्रवाई का विरोध किया था, लेकिन उन्हें समझा बुझाकर वापस भेजा गया।