बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 16, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ विशेष

#AMU बवाल : 2 हिंदूवादी नेताओं की गिरफ़्तारी के बाद कार्यकर्ताओं में खलबली

  • May 8, 2018
  • 0 min read
#AMU बवाल : 2 हिंदूवादी नेताओं की गिरफ़्तारी के बाद कार्यकर्ताओं में खलबली

अलीगढ | जिन्ना की तस्वीर से उत्पन्न हुए विवाद में दो हिंदूवादी कार्यकर्ताओं को जेल भेजे जाने के बाद से हिंदूवादी नेताओं में खलबली मची हुई है | हिंदू जागरण मंच के अलावा अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं में खलबली से यह नेता लखनऊ और दिल्ली में अपने संरक्षणदाताओं के संपर्क में हैं | रविवार को अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में बाइक रैली निकालकर नारेबाजी करने वाले हिंदूवादी नेता सोमवार को कहीं नजर नहीं आए।

बताते चलें कि एएमयू कैंपस के बाहर दो मई को जिन्ना का पुतला दहन, मारपीट व हंगामे को लेकर एएमयू के सुरक्षाकर्मी द्वारा हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं के अलावा अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। दूसरी तरफ रविवार को अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में बाइक सवार युवकों ने रैली निकालकर नारेबाजी की थी। इससे हरकत में आई पुलिस ने डीएस कॉलेज के छात्र नेता अमित गोस्वामी व हिंदू जागरण मंच की युवा वाहिनी से निस्कासित योगेश वार्ष्णेय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। दोनों की गिरफ्तारी से रैली में शामिल युवकों के अलावा हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं में भी खलबली मच गई है। बाइक रैली में शामिल हुए युवक अंडरग्राउंड हो गए हैं। अब वे अंदरखाने राजनीति संरक्षण की जुगत में लगे हुए हैं।

बताया यह भी जा रहा है कि अलीगढ के हिंदूवादी संगठनो के नेता दिल्ली भी गए हैं जो वहां 2 नेताओं की गिरफ़्तारी पर अपना पक्ष रखेंगे | जिला प्रशासन भी अमुवि छात्र संघ के नेताओं के साथ साथ हिंदूवादी नेताओं पर भी नजर बनाये हुए है |