बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 18, 2024
छात्र एवं शिक्षा ब्रेकिंग न्यूज़

AMU दीक्षांत समारोह में 7 मार्च को मुख्य अतिथि होंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

  • February 24, 2018
  • 1 min read
AMU दीक्षांत समारोह में 7 मार्च को मुख्य अतिथि होंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

अलीगढ | भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अलीगढ में अमुवि के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे | अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का 65वां दीक्षांत समारोह 7 मार्च 2018 को एथलेटिक्स ग्राउंड में पूर्वाह्न 11.30 बजे से आयोजित किया जाएगा। इसमें देश के राष्ट्रपति एवं एएमयू के विजिटर रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। करीब 32 साल बाद पांचवें राष्ट्रपति का एएमयू के दीक्षांत समारोह में यह आगमन होगा। एएमयू कुलपति प्रो. तारिक मंसूर की ओर से प्रेषित निमंत्रण को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वीकार कर लिया है। इसके साथ ही एएमयू में युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। एएमयू के दीक्षांत समारोह में 32 साल बाद भारत के राष्ट्रपति भाग लेंगे।

इससे पूर्व सन् 1986 में एएमयू के दीक्षांत समारोह में तत्कालीन राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह ने भाग लिया था। उनके पहले 1976 में फखरुद्दीन अली अहमद, 1966 में डॉ. एस राधाकृष्णनन तथा 1951 के दीक्षांत समारोह में डॉ. राजेंद्र प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। एएमयू पीआरओ आफिस के मेंबर इंचार्ज प्रो. शाफे किदवई ने बताया कि दीक्षांत समारोह एथलेटिक्स ग्राउंड में पूर्वाह्न 11.30 बजे से आयोजित किया जाएगा। इसमें करीब 225 छात्रों को मेडल प्रदान किया जाएगा। करीब पांच हजार स्नातक, स्नातकोत्तर एवं शोध छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी। खास बात यह भी है कि इस वर्ष 375 पीएचडी की डिग्री प्रदान की जाएगी। पिछले वर्ष 215 पीएचडी की डिग्री प्रदान की गई थी। उन्होंने बताया कि रामनाथ कोविंद पांचवें राष्ट्रपति हैं, जो एएमयू में आ रहे हैं। कुलपति प्रो. तारिक मंसूर विश्वविद्यालय ने सोमवार को विश्वविद्यालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर राष्ट्रपति के आगमन एवं दीक्षांत समारोह की तैयारियों पर विचार-विमर्श किया।