बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
उत्तर प्रदेश

इलाहबाद: आमजन की सुविधाओं में हीलाहवाली करने वाले कई अधिकारियों पर गिरी मण्डलायुक्त की गाज

  • September 8, 2017
  • 1 min read
इलाहबाद: आमजन की सुविधाओं में हीलाहवाली करने वाले कई अधिकारियों पर गिरी मण्डलायुक्त की गाज
शशांक मिश्रा/इलाहबाद| मण्डलायुक्त डाॅ0 आशीष कुमार गोयल ने सभी जनपदों में आम आदमी से जुड़ी सुविधाओं तथा विकास कार्याें में हीलाहवाली और ढ़िलायी पर सभी विभागों के अधिकारियों को न केवल सचेत किया बल्कि कुछ अधिकारियों के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई करते हुये विभागीय प्रमुखों को अपनी कार्यशैली में तुरंत सुधार लाने का अल्टीमेटम भी दिया है।
    मण्डलायुक्त ने अपने कार्यालय स्थित गांधी सभागार में मण्डल के सभी विकास कार्योें की मण्डलीय समीक्षा कर रहे थे। मण्डलीय समीक्षा बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति, चिकित्सा व्यवस्था, विद्यालयों में शिक्षकेां की उपस्थिति, दिव्यांगों, विधवाओं एवं वृद्धों की पेंशन, सांसद निधि से कराये जाने वाले कार्याें, ओडीएफ की प्रगति, अवैध खनन पर रोक और कराधान आदि विषयों पर कड़ाई से समीक्षा करते हुये उन्होंने तीन अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए सभी अधिकारियों को सचेत भी किया कि अपनी कार्यशैली में तुरंत सुधार लाकर आकड़ों की बाजीगरी बन्द करें तथा सरकारी औपचारिकता की आड़ में विकास कार्याें में लेट-लतीफी करने की अपनी आदत छोड़कर काम करें। उन्होंने अगले 15 दिनों में समीक्षा किये गये सभी कार्याे की प्रगति रिपोर्ट उस रूप में प्रस्तुत करने को कहा है, जिसके लिये वे कई समीक्षा बैठकेां में अधिकारियों केा निर्देशित एवं प्रेरित करते रहे हैं।
    आज समीक्षा बैठक में मण्डलायुक्त ने ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति की समीक्षा करते हुये खराब ट्रान्सफार्मरों को बदलने में तीन दिन से अधिक का समय लगाने वाले दो अधीक्षण अभियंताओं को तत्काल प्रतिकूल प्रविष्टि दे दी तथा कार्यशैली में सुधार न होंने पर आगे और दण्ड़ात्मक कार्रवाई हेतु सचेत भी किया। कमिश्नर की इस जद में इलाहाबाद यमुनापार के तथा प्रतापगढ़ के अधीक्षण अभियंता सबसे पहले आये, जिन्होंने फर्जी निरीक्षणों की सूची एवं बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई न करने एवं खराब ट्रान्सफार्मरों को बदलने में विलम्ब करने के कारण मण्डलायुक्त को रूष्ट कर दिया था। मण्डलायुक्त ने बिजली विभाग के सभी अधिकारियों को यह सचेत किया कि खराब ट्रान्सफार्मरों के बदलने में अधिकतम तीन दिन से अधिक समय लगने पर मण्डल के सभी जनपदों के विभागीय अधिकारियों के खिलाफ सीधे कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि अधिकरियों के लिये उचित होगा कि वे खराब ट्रान्सफार्मरों केा बदलने और बिजली चोरी के मामले रोकने में हीलाहवाली बिल्कुल न करें। समीक्षा बैठक में सूचना के बावजूद समय से उपस्थित न होंने पर इलाहाबाद के अधिशाषी अभियंता से मण्डलायुक्त ने स्पष्टीकरण तलब किया। इसी तरह अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिये सजा और जुर्माने की कार्रवाई की समीक्षा करते हुये कार्याे में ढ़िलायी पाये जाने पर उन्होंने मण्डलीय खनन अधिकारी को भी प्रतिकूल प्रविष्टि दे दी।