बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 19, 2024
अंतरराष्ट्रीय ब्रेकिंग न्यूज़

कोरोना वायरस के कहर से बेबस हुआ अमेरिका, एक दिन में 1169 लोगों की मौत

  • April 3, 2020
  • 1 min read
कोरोना वायरस के कहर से बेबस हुआ अमेरिका, एक दिन में 1169 लोगों की मौत

वाशिंगटन | कोरोना वायरस के आगे अमेरिका बेबस दिखाई दे रहा है। एक दिन में सबसे अधिक 1169 लोगों की मौत हुई है। यह जानकारी एएफपी न्यूज एजेंसी ने दी। अमेरिका में कोरोना वायरस (कोविड 19) के कारण मरने वालों की संख्या पांच हजार से अधिक हो गई है और इससे अबतक दो लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी (जेएचयू) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में न्यूयॉर्क कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है।

https://www.youtube.com/watch?v=4X2dFeGohkI

वहीं, न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने अमेरिका के अन्य गवर्नरों से अपील की है कि वे कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए तुरंत कार्रवाई शुरू करें। साथ ही कुओमो ने चेताया कि उनके शहरों को भी न्यूयॉर्क जैसे हालात का सामना करना पड़ सकता है, जहां संक्रमण से करीब 16 हजार लोगों की जान जा सकती है।

https://www.youtube.com/watch?v=6h_xRDgKXD0

महामारी पर अपनी दैनिक प्रेसवार्ता में कुओमो ने गेट्स फाउंडेशन से जुडे़ एक समूह के हवाले से दर्शाए गए मौत के अनुमानों के आंकड़ों की ओर ध्यान दिलाया। इन अनुमानों के मुताबिक, महामारी के समाप्त होने तक 93000 अमेरिकियों और 16000 न्यूयॉर्क वासियों की मौत हो जाएगी।

https://www.youtube.com/watch?v=j0ObkjoN52o

दुनिया में अब तक 50 हजार से ज्यादा मौतें-
दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले दस लाख से अधिक हो गये हैं, जबकि 51 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। विश्वभर के देशों द्वारा जारी किए गए आधिकारिक आंकड़ों और विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के आधार पर एएफपी द्वारा की गई की गणना के अनुसार, दुनियाभर के 188 देशों में कोरोना वायरस से संक्रमण (कोविड-19) के कम से कम 10,00,036 मामले दर्ज किए गए हैं और अब तक 51,718 लोगों की मौत हो चुकी है।