बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
छात्र एवं शिक्षा

Allahabad में मासूम छात्रों पर टीचर ने कैसे बरसाईं लाठियां, यह वीडियो देखकर काँप जायेंगे आप

  • August 8, 2017
  • 1 min read
Allahabad में मासूम छात्रों पर टीचर ने कैसे बरसाईं लाठियां, यह वीडियो देखकर काँप जायेंगे आप

इलाहाबाद | गर्मी लगने की शिकायत पर आगबबूला हुए प्रिंसिपल ने पहले डंडे से बच्चों को पीटा। तब भी जी न भरा तो लाठी लेकर मासूम बच्चों पर टूट पड़े। सिर्फ लड़के ही प्रिंसिपल के रौद्र रूप का शिकार नहीं हुए बल्कि लड़कियों पर भी उन्होंने जी भरकर डंडे बरसाए। प्रिसिंपल साहब जब खुद थककर हांफने लगे तो बच्चों पर उनका कहर खत्म हुआ। सवाल ये है कि अनुशासन के नाम पर आखिर ये कैसी शिक्षा व्यवस्था है ? क्या बच्चों को शिक्षा और सबक के लिए इस तरह से लाठी से पीटा जाना उचित है ? वीडियो देखकर आप भौचक्के रह जाएंगे कि क्या इस तरह से भी बच्चों को सजा दी जा सकती है।

https://www.youtube.com/watch?v=q2RXlWV9MSU

मामला इलाहाबाद के शांतिपुरम फाफामऊ स्थित स्कूल रुद्रप्रयाग विद्यामंदिर का है। जहां दर्जन भर बच्चों की इतनी बेरहमी से पिटाई की गई कि सभी अस्पताल पहुंच गए। शरीर पर लाठी के खूनी निशान देखकर परिजनों के भी होश उड़ गए हैं। मामले में फाफामऊ पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई गई है। ये हाल तब है जब शहर में दो बड़ी घटनाएं घट चुकी हैं। अभी हाल ही में उठैक-बैठक कराने से हाईस्कूल की छात्रा के ऑपरेशन का टांका टूट गया था। जबकि उससे पहले टीचर की मार में एक बच्चे की आंख फूट चुकी है। इलाहाबाद में अचानक बढ़ी इन घटनाओं से मां-बाप भी परेशान हैं। बता दें कि इसी स्कूल में कुछ दिन पहले ही पिटाई से एक छात्र का हाथ फ्रैक्चर हो गया था। तब बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत करा दिया गया। लेकिन परिजनों की खामोशी का परिणाम ये रहा कि प्रिंसिपल ने अमानवीय ढंग से बच्चों के संग क्रूरता की और लाठी डंडे से जमकर पीटा। मामले के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब पुलिस पर कार्यवाही का दवाब बड गया है | देखना यह है कि आरोपी के खिलाफ क्या कार्यवाही होती है ?