बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 16, 2024
उत्तर प्रदेश

इलाहाबाद : माघ मेला को भव्य बनाने में नये नये विचार दें अफसर – डीएम

  • November 14, 2017
  • 1 min read
इलाहाबाद : माघ मेला को भव्य बनाने में नये नये विचार दें अफसर – डीएम

शशांक मिश्रा/ इलाहाबाद | जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. ने अपने कैम्प कार्यालय में आगामी कुम्भ मेला में कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा विभागवार की गयी। जिसमें एडीएम सिटी एवं एसडीएम सदर के साथ-साथ सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कुम्भ मेला के कार्यो की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को यह सख्त निर्देश दिया कि आगामी माघ मेला मे कोई सड़क खुदी न रहे और नही कोई सड़क ही खोदी जाय। उन्होंने कहा कि माघ मेला मे कराये जाने वाले कार्यो को मेला के पूर्व ही पूरा कर लिया जाय। जिलाधिकारी ने बस अड्डे के पास खड़ी प्राइवेट बसों के खिलाफ कार्रवाही करते हुए चालान किये जाने के सख्त निर्देश परिवहन अधिकारी को दिये।

जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम लोकनिर्माण विभाग के द्वारा कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा की। जिसमें उन्हें बताया गया कि प्रथम चरण में 6, दूसरे चरण में 15 तथा तृतीय चरण मे 5 कार्यो को पूरा किये जाने है। जिलाधिकारी ने सभी कार्यो की विस्तृत जानकारी सम्बन्धित अभियन्ता से लेते हुए कार्यो को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ पूरा किये जाने के निर्देश दिये। राज्य सेतु निगम के द्वार कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सेतु निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के अन्दर कागजी कार्रवाही पूरी कर ली जाय इसमें किसी प्रकार की देरी न की जाय। जिलाधिकारी ने बिजली विभाग के द्वारा कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा में अभियन्ताओं को निर्देशित किया कार्यो का प्लान तैयार कर उसे मैप पर दर्शाया जाय। उन्होंने जल निगम के कार्यो की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को यह सख्त हिदायत दी कि लीकेज न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय मेला में आने वाले लोगों आर.रो. का पानी मिले इसके लिए 100 मोबाईल आर.रो. वैन मेला क्षेत्र में लगाये जाने की रूपरेखा तैयार करे।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यह स्पष्ट शब्दों मे कहा कि सड़क खोदने से पहले सम्बन्धित विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र अवश्य प्राप्त कर लिया जाय एवं इससी सूचना एडीएम सिटी एवं एसपी ट्राफिक को अनिवार्य रूप से दी जाय आगामी माघ मेला के दौरान कोई भी सड़क न तो खोदी जाय और न ही कोई सड़क खुदी दशा में हो, इस बात का सम्बन्धित विभागों के अधिकारी विशेष ध्यान रखे माघ मेला मे एक आधुनिक कन्ट्रोल रूम की स्थापना की जाय जिसमें विभिन्न कम्प्यूटर, एलसीडी स्क्रीन एवं नई तकनीकों का उपयोग किया जाय। एडीए के द्वारा कराये जा रहे सड़को के चौड़ीकरण एवं सुन्दरीकरण के कार्यो की समीक्षा जिलाधिकारी के द्वारा की गयी। उन्होंने परिवहन विभाग के कार्यो की समीक्षा करने के उपरान्त बस अड्डे के पास खड़ी प्राइवेट बसों पर कार्यवाही न किये जाने हेतु परिवहन अधिकारी पर नाराजगी व्यक्त की परिवहन अधिकारी को सख्त निर्देश दिये कि कल वे स्वयं एआरटीओ एवं एसपी ट्राफिक के साथ मिलकर बस अड्डे के पास खड़ी प्राइवेट बसों के खिलाफ कार्रवाही करते हुए उनका चालान किये जाने के निर्देश दिया!