बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
उत्तर प्रदेश

इलाहाबाद : बाहर से डॉक्टर ने लिखी दवा तो होगी कार्यवाही – डीएम

  • December 30, 2017
  • 0 min read
इलाहाबाद : बाहर से डॉक्टर ने लिखी दवा तो होगी कार्यवाही – डीएम

शशांक मिश्रा/इलाहाबाद | जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संगम सभागार में की। उन्होंने इन्द्रधनुष कार्यक्रम में संतोषजनक कार्य न किये जाने पर दो चिकित्सक संविदा कर्मियों की सेवा समात्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सख्त हिदायद दी कि योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता नही क्षम्य की जायेगी। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संचालित कराये जा रहे योजनाओं के लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से पूरा किया जाय इसमें शिथिलता न बरती जाय।जो चिकित्सक मरीजों के लिए दवाये बाहर के लिए लिख रहे ऐसे चिकित्सकों के खिलाफ सख्त रूख अपनाया जाय। उन्होंने 10 जनवरी तक ऐसे चिकित्सकों की सूची तलब करने हेतु कहा है जो जो दवाये बाहर के लिए लिख रहे है।

बैठक में जननी सुरक्षा योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, टीकाकण, मदर एण्ड चाइल्ड टैकिंग सिस्टम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, मेडिकल सेवाये, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सहित अन्य योजनाओं पर विस्तार से समीक्षा करते हुए उपस्थिति चिकित्सकों को योजनाओं के लक्ष्यों को निर्धारित अवधि पर पूरा करे तथा योजनाओं से लोगों को भी व्यापक तौर अवगत भी कराये। चिकित्साधिकारी डॉ. आलोक वर्मा ने चिकित्सकों से कहा कि चिकित्सालय में मरीजों से अच्छा व्यवहार करे एवं उनकी समस्याओं को सुने।