बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 19, 2024
उत्तर प्रदेश दिल्ली-एनसीआर ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति राष्ट्रीय

अलका लांबा का AAP पर बड़ा हमला, लिखा- ‘आंदोलनकारियों ने सोचा भी न होगा कि व्यवस्था परिवर्तन की बात वाले UP पहुंच कर जाति-धर्म की लड़ाई पर आ जाएगें’

  • September 27, 2020
  • 1 min read
अलका लांबा का AAP पर बड़ा हमला, लिखा- ‘आंदोलनकारियों ने सोचा भी न होगा कि व्यवस्था परिवर्तन की बात वाले UP पहुंच कर जाति-धर्म की लड़ाई पर आ जाएगें’

नई दिल्ली | यूपी में सक्रिय हुई आम आदमी पार्टी पर कांग्रेस ने बड़ा हमला बोलै है | कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने आप के सांसद संजय सिंह की यूपी में हुई प्रेस कांफ्रेंस पर करारा वार करते हुए कहा है कि व्यवस्था परिवर्तन की बात करने वाली ‘आप’ अब यूपी में जाति की राजनीति कर रही है | अलका लांबा ने दिल्ली पुलिस पर भी हमला बोला है |

अलका लांबा ने ट्वीट किया कि- #AAP भ्रष्टाचार की लड़ाई, व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई, स्वराज की लड़ाई, जनलोकपाल की लड़ाई, राज्यसभा पाते ही #दिल्ली भी बीच में छोड़ कर #उत्तरप्रदेश पहुंच कर जाति – धर्म की लड़ाई लड़ने पर आ जाएगें, रामलीला मैदान के आंदोलनकारियों ने कभी सोचा भी नहीं होगा. यहीं होता है #AAP का अंत.

एक अन्य ट्वीट में अलका लांबा ने लिखा कि – बहुत दुःख से कहना पड़ रहा है कि #दिल्ली पुलिस अपनी साख को खोती जा रही है, थानों में सुनवाई नहीं, न्याय नहीं, बिना दबाव बनाए पीड़िता की FIR नहीं होती, एक समय था जब दिल्ली पुलिस पर दिल्ली वालों को गर्व होता था, ईमानदार अधिकारी अब रिटायर हो चुके हैं, नए कुछ यूँ व्यवहार कर रहे हैं.