बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति विशेष

रानी नागर के समर्थन में उतरीं अलका लांबा, कहा- ‘BJP के राज में IAS बेटी बचाओ’

  • April 24, 2020
  • 1 min read
रानी नागर के समर्थन में उतरीं अलका लांबा, कहा- ‘BJP के राज में IAS बेटी बचाओ’

नई दिल्ली । हरियाणा कैडर की महिला IAS अफसर रानी नागर द्वारा भय के चलते इस्तीफा देने का एलान अब राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है । महिला अफसर के एलान के बाद विपक्षी दलों ने हरियाणा में भाजपा की मनोहर लाल खट्टर सरकार पर निशाना साधा है । दिल्ली में कांग्रेस की दिग्गज नेता और देशभर में महिलाओं के मुद्दों को बेबाक तरीके से उठाने वाली कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने IAS अफसर की आवाज उठाई है । साथ ही भाजपा पर निशाना साधा है ।

https://youtu.be/0P1167ogWH4

कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने हरियाणा में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा है कि जब मनोहर लाल खट्टर की सरकार में महिला IAS ही सुरक्षित नहीं है तो बेटियां कितनी सुरक्षित होंगी ? अलका लांबा ने IAS एसोसिएशन की चुप्पी पर भी सवाल उठाया है । अलका लांबा के ट्वीट के बाद IAS रानी नागर की असुरक्षा और इस्तीफे का मुद्दा सोशल मीडिया पर चर्चाओं में है ।

https://youtu.be/uups6mqB0j0

अलका लांबा ने ट्वीट कर यह लिखा-
‘जिस BJP के मनोहर लाल खट्टर राज में रानी नागर एक #IAS  #बेटी सुरक्षित नहीं है तो उसके राज में दूसरी बेटियाँ कितनी सुरक्षित होंगी? आज रानी जी को मजबूरन अपनी और अपनी बहन की जान बचाने के लिए #IAS से इस्तीफ़ा देने का मन बनाना पड रहा है ।  IAS एसोसिएशन की चुप्पी का कारण ?

अलका के ट्वीट के बाद गुर्जर समाज के कई नेताओं सहित कई चर्चित हस्तियों ने यह मुद्दा उठाकर हरियाणा सरकार से रानी नागर को सुरक्षा देने की मांग की है ।