बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
दिल्ली-एनसीआर ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति राष्ट्रीय

कोरोना महामारी : अलका लांबा बोलीं- ‘गरीब के नहीं, संघियों के घरों-कार्यालयों में पहुंच रही है सरकारी मदद’

  • August 21, 2020
  • 1 min read
कोरोना महामारी : अलका लांबा बोलीं- ‘गरीब के नहीं, संघियों के घरों-कार्यालयों में पहुंच रही है सरकारी मदद’

नई दिल्ली । कोरोना महामारी में सरकार द्वारा लोगों को मदद देने के लिए आरएसएस से जुड़े संगठनों/एनजीओ को चुनने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं । कारवां मैगजीन ने ‘कोरोना लॉकडाउन : संघ से जुड़े 736 एनजीओ को मिली सरकारी धन और रियायती राशन बांटने की पात्रता’ शीर्षक से खबर चलाई थी जिसपर कांग्रेस की प्रवक्ता और नेत्री अलका लांबा ने ट्वीट कर सरकार के फैसले पर प्रतिक्रिया दी ।

अलका लांबा ने ट्वीट कर कारवां की खबर की प्रतिक्रिया में लिखा कि- ग़रीब के घर नहीं, संघीयों के घरों और कार्यालयों में पहुँच रही है सरकारी मदद.. 🇮🇳 🙏.

AAP पर निशाना साधते हुए अलका ने ट्वीट किया कि- दो पूर्व करोड़-पति काँग्रेस नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करते ही दोनों को #दिल्ली से राज्यसभा सीट देने के पीछे क्या कारण था आज सब जानकर भी चुप हैं,  सब देख कर मक्खी निगल रहे हैं,  चुप रहने के लिए करोड़ो के विज्ञापन जो केजरीवाल सरकार से मिल रहे हैं,

एक अन्य ट्वीट में अलका लांबा ने दिल्ली दंगो में AAP के विधायक द्वारा उठाये जा रहे सवालों पर लिखा कि-  #AAP विधायक द्वारा बेहद गंभीर आरोप दिल्ली पुलिस पर लगाए जा रहे हैं, कि पुलिस ऊपर वालों (गृहमंत्रालय/BJP) के दबाव में निर्दोषों को गिरफ़्तार कर फिर उनसे पैसा लेकर उन्हें छोड़ रही है, इन आरोपों में कितनी सच्चाई है पुलिस कमिश्नर को #दिल्ली को बताना चाहिए 🇮🇳🙏.
#DelhiRiots

वहीं, यूपी के अयोध्या की एक घटना को लेकर अलका लांबा ने ट्वीट किया कि- मासूम बेटियों के साथ अब मासूम नाबालिक बेटे भी हवस का शिकार हो रहे हैं..  राम राम 🙁 🇮🇳 🙏.