बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
छात्र एवं शिक्षा ब्रेकिंग न्यूज़ विशेष

NEET-JEE एग्जाम पर बोलीं अलका लांबा-‘गूंगी-बहरी मोदी सरकार देश के छात्रों का विश्वास जीतने में पूरी तरह फेल’

  • August 23, 2020
  • 1 min read
NEET-JEE एग्जाम पर बोलीं अलका लांबा-‘गूंगी-बहरी मोदी सरकार देश के छात्रों का विश्वास जीतने में पूरी तरह फेल’

नई दिल्ली । नीट और जेईई एग्जाम को लेकर देशभर में सियासत तेज हो गयी है।  परीक्षा पर रोक लगाने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव सहित सभी विपक्षी दलों के नेताओं ने सरकार से मांग की है । वहीं दिल्ली की चर्चित कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है।  अलका लांबा ने कहा है कि मोदी सरकार छात्रों का विश्वास जीत पाने में विफल रही है।  उन्होंने परीक्षा को छात्रों के जीवन से खिलवाड़ करार दिया है ।

अलका लांबा ने ट्वीट कर लिखा कि-सरकार गूंगी और बहरी हो चुकी है, सुनवाई होती तो छात्रों को SC की तरफ़ ना देखना पड़ता, मोदी सरकार देश के छात्रों का विश्वास जीतने में पूरी तरह नाकामयाब साबित हो रही है, लाखों छात्रों की जिन्दगियों के साथ आख़िर यह कैसा खिलवाड़?

एक ट्वीट में छात्रों से आव्हान करते हुए अलका लांबा ने लिखा कि-मरने की चिंता छोड़कर, मोरों के संग मोदी की तरह मगन होकर तू भी जीना सीख।

अलका लांबा ने एक और ट्वीट में लिखा कि-जंगल में मोर नाचा किसने देखा, चोर के साथ #मोर को नाचते आज #शहर में सबने देखा।

वहीं रविवार सुबह अलका लांबा ने ट्वीट किया कि- बदलाव प्राकृति और सृष्टि का नियम है, कुदरत के इस नियम को कोई नहीं बदल सकता है, बदलाव को ना कोई रोक सका है, ना ही कोई रोक सकता है , बदलाव स्वभाविक है, बदलाव निश्चित है, क्रांति से निकला बदलाव,अमर हो जाता है, बदलाव बस अब एक जन आंदोलन चाहता है।