बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति राष्ट्रीय

उन्नाव केस पर अलका लांबा ने मायावती को दी नसीहत, लिखा- ‘मात्र ट्वीट से दलित बेटियों को न्याय नहीं मिलने वाला, आराम छोड़ पीड़ित परिवार को मिलने की कोशिश कीजिए’

  • February 19, 2021
  • 1 min read
उन्नाव केस पर अलका लांबा ने मायावती को दी नसीहत, लिखा- ‘मात्र ट्वीट से दलित बेटियों को न्याय नहीं मिलने वाला, आराम छोड़ पीड़ित परिवार को मिलने की कोशिश कीजिए’

नई दिल्ली | उन्नाव में दलित युवितों की मौत के मामले पर कांग्रेस नेता अलका लंबा ने मायावती को नसीहत दी है | मायावती के ट्वीट पर अलका लांबा ने कहा कि आदरणीय बहनजी, आपके मात्र इस एक ट्वीट से दलित बेटियों और उनके परिवार वालों को न्याय नहीं मिलने वाला, थोड़ा अपना आराम छोड़ पीड़ित परिवार को मिलने की कोशिश कीजिए | अलका लांबा का यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है |

अलका लांबा ने ट्वीट किया कि आदरणीय बहनजी, आपके मात्र इस एक ट्वीट से दलित बेटियों और उनके परिवार वालों को न्याय नहीं मिलने वाला, थोड़ा अपना आराम छोड़ पीड़ित परिवार को मिलने की कोशिश कीजिए, बेटी को समय रहते #AIIMS में अच्छा इलाज़ मिल सके, प्रयास कीजिए, योगी से फोन पर बात कीजिए.

आगे अलका लांबा ने ट्वीट किया कि डॉक्टरों का कहना है कि तीसरी नाबालिग बेटी के लिए एक एक पल बेहद क़ीमती है,घटना को 24 घंटे से अधिक समय हो चुका है,अगर समय रहते बेटी को अच्छा इलाज़ नहीं मिला तो बहुत देर हो चुकी होगी, अगर बेटी को कुछ हुआ तो BJP की योगी सरकार बराबर की दोषी होगी.

अलका लांबा ने सख्त लहजे में ट्वीट करते हुए लिखा कि- योगी/मोदी/माया से उम्मीद करना बेईमानी है, ईरानी तो 2 बेटियाँ को माँ होने के बावजूद कैसे इतनी बेख़बर और असंवेदनशील हो सकती है? ना #उन्नाव पर जुबान खोली, ना #बदायूं पर चुप्पी तोड़ी, ना #हाथरस पर शक्ल दिखाई, अब एक बार फिर #उन्नाव पर ग़ायब है.