बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 16, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति

अलीगढ़ : सपा के पूर्व विधायक ठा0 राकेश सिंह गिरफ्तार, UPSTF की बडी कार्यवाही, शहर में सनसनी

  • February 27, 2018
  • 1 min read
अलीगढ़ : सपा के पूर्व विधायक ठा0 राकेश सिंह गिरफ्तार, UPSTF की बडी कार्यवाही, शहर में सनसनी

अलीगढ़ । समाजवादी पार्टी के छर्रा से दबंग विधायक रहे ठाकुर राकेश सिंह के खिलाफ यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्यवाही की है । बीती देर रात्रि लखनऊ से आई एसटीएफ की टीम ने कई थानों के पुलिस फोर्स के साथ रामघाट रोड स्थित गायत्री रॉयल अपार्टमेंट में फ्लैट पर छापेमारी की और विधायक को गिरफ्तार कर लिया । पूर्व विधायक ठाकुर राकेश सिंह से पहले तो फ्लैट पर ही आधे घंटे से अधिक पूछताछ की गई फिर एसटीएफ उन्हें थाना क्वार्सी ले आई । एसटीएफ ने छापेमारी में पूर्व विधायक से एक अवैध विदेशी पिस्टल बरामद किया है ।

https://youtu.be/tQwyFzKAx5E
यूपी एसटीएफ के एडिशनल एसपी आरएन मिश्रा और एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव में नेतृत्व में मुखविर क़ी सटीक सूचना पर इस्तीफा ने भारी भरकम फोर्स के साथ ठाकुर राकेश सिंह के फ्लैट पर छापा मारा और विधायक को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया । पूर्व विधायक की गिरफ्तारी की खबर शहर में आग की तरह फैल गयी और थाना क्वार्सी में सपा नेता अज्जू इस्हाक़, ब्लॉक प्रमुख गिरीश यादव, मनोज यादव, कौशल दिवाकर आदि ने थाने पर डेरा डाल लिया । पूर्व विधायक की गिरफ्तारी को लेकर तमाम तरह की चर्चाओं का दौर चलता रहा । यूपी एसटीएफ के एडिशनल एसपी आरएन शर्मा ने बताया कि पूर्व विधायक के पास से अवैध पिस्टल बरामद हुई है जो विदेशी है । उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक ठाकुर राकेश सिंह के खिलाफ मुकद्दमा लिखा जा रहा है , विदेशी पिस्टल तस्करी करने वालो के बारे में अहम सुराग लगाए गए हैं ।

देर रात्रि पूर्व विधायक की गिरफ्तारी की सूचना से अलीगढ़ में सनसनी फैल गयी ह । मंगलवार को थाने पर राकेश सिंह के हजारों समर्थकों के जुटने की संभावना जताई जा रही है ।