बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति

Aligarh : किसानो की समस्याओं को लेकर RLD ने कमिश्नरी पर किया प्रदर्शन

  • October 24, 2018
  • 1 min read
Aligarh : किसानो की समस्याओं को लेकर RLD ने कमिश्नरी पर किया प्रदर्शन

अलीगढ़ । भाजपा की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ राष्ट्रीय लोकदल अलीगढ़ मंडल के कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी पर जमकर प्रदर्शन किया और योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की । रालोद कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा । मंगलवार को रालोद के मंडल अध्यक्ष डॉ इरफान के नेतृत्व में रालोद कार्यकर्ता और नेता कमिश्नरी पर एकत्रित हुए । रालोद नेताओं ने गन्ना किसानों की समस्याओं सहित किसानों से जुड़े 9 मांगों पर राज्यपाल को ज्ञापन भेजा । ज्ञापन में गन्ना किसानों का 2000 करोड़ रुपया बकाया तत्काल दिलाने, चीनी मिलों को तत्काल शुरू कराने की मांग की है । रालोद ने ज्ञापन में आगामी पेराई सत्र का समय से भुगतान सुनिश्चित करने, गन्ना पर्चियों में होने वाली धांधली पर रोक लगाने की मांग की है । ज्ञापन में खसरा/खतौनी को आधार बनाकर होने वाला किसानों का उत्पीड़न रोकने, गन्ना किसानों की तुलाई की समस्या खत्म कराने सहित बुजुर्ग किसानो की जगह उनके पुत्र/पुत्री को नामांकित करने की व्यवस्था कराने की मांग की है ।

डॉ मुकेश भारद्वाज ने कहा कि भाजपा ने किसानों से धोखा किया है, किसानों का सबसे ज्यादा शोषण योगी सरकार में हो रहा है । उन्होने कहा कि 2019 में किसान भाजपा को जवाब देंगे ।
मंडल उपाध्यक्ष प्रतीक चौधरी ने कहा कि योगीराज में अफसरशाही हावी है । किसान- नौजवान बेहाल है ।

रालोद नेता जियाउर्रहमान ने कहा कि गन्ना किसानो के हजारों करोड़ मिलों पर बकाया है, भाजपा ने बकाया दिलाने का वायदा किया था लेकिन सत्ता में आते ही भाजपा वायदा भूल गयी है । उन्होंने कहा कि अन्नदाता से भाजपा ने झूठ बोला है जिसका जवाब आने वाले समय मे किसान देंगे । उन्होंने कहा कि गन्ना किसानो के बकाया जल्द नही दिया गया तो रालोद आंदोलन करेगा ।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष डॉ इरफान, शिक्षक प्रकोष्ठ पश्चिमी यूपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ मुकेश भारद्वाज, उपाध्यक्ष प्रतीक चौधरी एड., रालोद नेता जियाउर्रहमान एडवोकेट, उपाध्यक्ष कुंवर रिजवान चौहान, साबिर मलिक, शैलेश रावत एड., अजय कुशवाहा, फुरकान, संजीव चौधरी, बाबू अली, दानिश, आरिफ, मूसा चौधरी आदि मौजूद रहे ।