बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़

#Aligarh : पुलिस चाहती तो रुक सकता था #AMU बवाल, हिंदूवादियों को रोकने में नही दिखाई सख्ती

  • May 3, 2018
  • 1 min read
#Aligarh : पुलिस चाहती तो रुक सकता था #AMU बवाल, हिंदूवादियों को रोकने में नही दिखाई सख्ती

अलीगढ़ । अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में बुधवार को हुआ छात्रों और पुलिस के बीच बवाल देशभर की सुर्खियों में हैं । अमुवि छात्र संघ भवन में जिन्ना की तस्वीर लगे होने से उपजे विवाद ने बुधवार को हिंसक रूप ले लिया । कथित हिंदूवादी नेताओं ने अमुवि में घुसकर फ़ोटो हटाने की चेतावनी दी थी लेकिन जिले के खुफिया विभाग ने इसे गंभीरता से नही लिया । बुधवार को ही देश के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यक्रम में अमुवि में था लेकिन उससे पहले ही हिंदूवादी नेताओं द्वारा अमुवि कैंपस पहुंचकर नारेबाजी करने से हालात बिगड़ गए । पुलिस की भूमिका भी सवालों के घेरे में है । हिंदूवादियों के खिलाफ पुलिस सख्ती दिखाती तो बवाल को रोका जा सकता था ।
https://youtu.be/nlxki2nnuoA

हिंदूवादी संगठन के दो दर्जन के करीब लोग अमुवि के बाब-ए-सैय्यद गेट पर अमुवि से जिन्ना की तस्वीर हटाने को लेकर विरोध जताने व पुतला फूंकने पहुंचे थे जिन्हें पहले सिविल लाइन पुलिस ने रोक लिया लेकिन बाद में हिंदूवादी पुलिस से जबरदस्ती कर मुख्य द्वार की तरफ भड़काऊ नारेबाजी करते हुए चल दिये । इसस दौरान पुलिस उनके साथ तो चलती रही लेकिन सख्ती से रोकने का प्रयास नही किया । 2 सीओ और कई थानों के फोर्स के सामने ही हिंदूवादियों ने कैंपस के मुख्य द्वार तक पहुंचकर जमकर नारे लगाए और पुतला फूंका । पुलिस यदि हिंदूवादियों को सख्ती दिखाकर कैंपस तक पहुंचने से रोक लेती तो बवाल रोका जा सकता था । हिंदूवादियों के कैंपस तक पहुंचने की खबर जैसे ही अमुवि छात्रों को लगी तो वह आक्रोशित हो उठे । छात्र इकट्ठा होकर मुख्यद्वार पर पहुंचे और हिंदूवादियों के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे । पुलिस के खिलाफ भी प्रदर्शन हुए ।

हिंदूवादियों की गिरफ्तारी को लेकर जैसे ही हजारों की आंख्या में छात्र थाना सिविल लाइन की तरफ बड़े पुलिस से नौंकझौंक हुई और फिर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया । फायरिंग और अश्रुगैस के गोले भी छात्रों पर दागे गए । अमुवि छात्र संघ के कई नेता पुलिस लाठीचार्ज में घायल हुए हैं । देर रात तक पुलिस के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन जारी था । अब छात्रों का प्रदर्शन तेज होने की आशंका को लेकर पुलिस चौकन्नी है और कैंपस को छावनी में तब्दील कर दिया गया है ।

हिंदूवादियों के पहुंचने से बिगड़ा माहौल-
जिन्ना की तस्वीर को लेकर विवाद पिछले दो दिन से चल रहा था लेकिन कैंपस में शांति बहाल थी । बुधवार को पूर्व उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम में।अमुवि छात्र लगे हुए थे, लेकिन चंद हिंदूवादी नेताओं के कैंपस तक पहुंचकर विरोध करने अमुवि के खिलाफ भड़काऊ भाषणबाजी से महौल बिगड़ गया । खुफिया एजेंसियां मामले को भांपने में नाकाम रहीं और पुलिस भी हिंदूवादियों के सामने बेबस नजर आई ।