बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
छात्र एवं शिक्षा ब्रेकिंग न्यूज़

अलीगढ़ के हिंदूवादी छात्रनेताओं का ऐलान : मुस्लिम छात्रों ने DS में बुर्का-टोपी पहनी तो हिंदू छात्र पहनेंगे भगवा वस्त्र

  • September 12, 2019
  • 1 min read
अलीगढ़ के हिंदूवादी छात्रनेताओं का ऐलान : मुस्लिम छात्रों ने DS में बुर्का-टोपी पहनी तो हिंदू छात्र पहनेंगे भगवा वस्त्र

अलीगढ़ । हिंदूवादी छात्रनेताओं ने अब कालेजों में बुर्का और टोपी को लेकर नई बहस छेड़ दी है । धर्म समाज महाविद्यालय में हिंदूवादी छात्रनेताओं द्वारा टोपी और बुर्का पर प्रतिबंध लगाने की मांग की उठाई गई है । इनका कहना है कि अगर मुस्लिम छात्र टोपी व छात्राएं बुर्का पहनकर कालेज आएंगी तो हिंदू छात्र भी अपने धर्म के प्रतीक रंग भगवा वस्त्र पहनकर आएंगे।

https://youtu.be/Kej8ZFkmcC8

छात्र नेता आदित्य पंडित और अमित गोस्वामी ने बुधवार को महाविद्यालय के मुख्य अनुशासन अधिकारी डॉक्टर मुकेश भारद्वाज को ज्ञापन सौंपा। छात्र नेताओं ने कहा कि मुस्लिम छात्र -छात्राएं कॉलेज की वेशभूषा न पहन कर अपने धर्म की वेशभूषा टोपी और बुर्का पहनकर कॉलेज में छात्रों के बीच अलगाव व असमानता का माहौल पैदा कर रहे हैं, जो कॉलेज के हित में नहीं है।

https://youtu.be/RAMFbaR0Xw8

वहीं मुख्य अनुशासन अधिकारी डॉ मुकेश भारद्वाज ने कहा कि वैसे महाविद्यालय में सभी छात्र छात्राएं ड्रेस पहन कर आती हैं। हालांकि, अभी प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। हो सकता है कि एक-दो छात्राएं बुर्का पहनकर आई हों। छात्र-छात्राओं की वेशभूषा की जांच रोजाना प्रॉक्टोरियल टीम करती है। इसमें इस तरह की कोई बात सामने नहीं आई है।