बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 19, 2024
छात्र एवं शिक्षा

#Aligarh : छात्रों से छल कर रहा जामिया उर्दू का ‘ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल’, कार्यवाही के आदेश

  • May 9, 2018
  • 0 min read
#Aligarh : छात्रों से छल कर रहा जामिया उर्दू का ‘ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल’, कार्यवाही के आदेश

अलीगढ | जामिया उर्दू प्रबंधन द्वारा चलाया जा रहा मेडिकल रोड स्थित जामिया ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल छात्रों से हाईस्कूल और इंटर के नाम पर बड़ा फर्जीवाडा कर रहा है | बिना किसी बोर्ड की मान्यता के जामिया ऑक्सफ़ोर्ड छात्रों के प्रवेश लेकर मोटी फीस वसूल रहा है | रालोद छात्र नेता जियाउर्रहमान ने बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेन्द्र शर्मा से मुलाकात कर छात्रों के साथ हो रहे इस छल की शिकायत की और शिक्षा माफिया पर कार्यवाही की मांग की | डीआईओएस ने एडीआईओएस को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए हैं |

रालोद नेता जियाउर्रहमान ने डीआईओएस को दी शिकायत में कहा है कि बिना किसी बोर्ड से हाईस्कूल और इंटर की मान्यता के ही जामिया ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल बड़े स्तर पर छात्रों के प्रवेश ले रहा है और उनसे मोटी फीस वसूल रहा है | शिकायत में कहा गया है कि माध्यमिक शिक्षा विभाग की मिलीभगत से छात्रों के साथ यह धोखाधड़ी हो रही है | उन्होंने प्रदेश सरकार की शिक्षा माफियाओं के खिलाफ जीरो टोलरेंस की निति के अनुसार तत्काल सख्त कार्यवाही करने की मांग की है | डीआईओएस ने एडीआईओएस को तत्काल जांच कर कार्यवाही के आदेश दिए हैं और किसी भी कीमत पर छात्रों के साथ धोखाधड़ी नही होने देने का आश्वासन दिया है | छात्र नेता जियाउर्रहमान ने कहा है कि जामिया उर्दू प्रबंधन जामिया ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल में बिना मान्यता के ही हाईस्कूल और इंटर में फर्जीवाड़े से प्रवेश लेकर छात्रों और उनके अभिभावकों के साथ छल कर रहा है | उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा विभाग से मिलकर बड़े स्तर पर फर्जीवाडा किया जा रहा है, छात्रों से धोखाधड़ी की जा रही है, उनके भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है | उन्होंने कहा कि ऐसे शिक्षा माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए |