बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

अलीगढ़ : आत्महत्या करने लखनऊ जा रहे हिंदूवादी नेता को भाजपाइयों ने रोका, नुमाईश बाबू पर भ्रष्टाचार का लगाया आरोप

  • January 25, 2020
  • 1 min read
अलीगढ़ : आत्महत्या करने लखनऊ जा रहे हिंदूवादी नेता को भाजपाइयों ने रोका, नुमाईश बाबू पर भ्रष्टाचार का  लगाया आरोप

अलीगढ़ । नुमाइश बाबू पीयूष साराभाई से विवाद के बाद आत्मदाह का एलान करने वाले हिंदू जागरण मंच के नेता संजू बजाज को शुक्रवार को लखनऊ जाने से रोक लिया गया। मऊ- आनंदविहार एक्सप्रेस से लखनऊ जाने के लिए तीन बजे स्टेशन पर पहुंचे संजू बजाज को पुलिस और भाजपाइयों ने रोक लिया। भाजपाइयों ने संजू के समर्थन और पीयूष साराभाई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही आश्वासन दिया कि वह सांसद और विधायकगणों के माध्यम से प्रशासन के भ्रष्टाचार की कहानी मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे।

https://youtu.be/4hAQnUPcYpg

संजू बजाज ने 22 जनवरी को एलान किया था कि अगर 48 घंटे के भीतर बाबू को नहीं हटाया गया तो वह लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने आत्मदाह कर लेंगे। इसी एलान के तहत संजू को शुक्रवार को लखनऊ जाना था। इधर, पुलिस और भाजपाई उनको रोकने को लेकर अड़े थे। थाना गांधी पार्क इंस्पेक्टर और बन्नादेवी इंस्पेक्टर दोपहर 1:30 बजे स्टेशन पर पहुंच गए। उन्होंने संजू की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। खबर पर भाजपा कार्यकर्ता जिला प्रवक्ता डा. निशित शर्मा के साथ पहुंच गए। करीब तीन बजे संजू बजाज स्टेशन पर पहुंचे।

https://youtu.be/GTbL5ESh2Zo

इसके बाद भाजपाइयों ने संजू के समर्थन और पीयूष साराभाई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। संजू बजाज ने कहा कि जनपद में भ्रष्टाचार चरम पर है। पीयूष साराभाई को नियम विरुद्ध उस कुर्सी पर बैठा रखा है।