बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 18, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति विशेष

Aligarh : नुमाइश में RLD और BSP के कैम्पों में तोड़फोड़, मायावती-जयन्त के होर्डिंग फाड़े, कार्यकर्ताओं में आक्रोश

  • January 30, 2019
  • 1 min read
Aligarh : नुमाइश में RLD और BSP के कैम्पों में तोड़फोड़, मायावती-जयन्त के होर्डिंग फाड़े, कार्यकर्ताओं में आक्रोश

अलीगढ़ । राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी (नुमाइश) में मंगलवार देर शाम अराजक तत्वों ने माहौल खराब करने का प्रयास किया । अराजक तत्वों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए बसपा और राष्ट्रीय लोकदल के कैम्पों में तोड़फोड़ की और बसपा सुप्रीमो मायावती एवं रालोद उपाध्यक्ष जयन्त चौधरी के होर्डिंग फाड़ दिए । सूचना से दोनों पार्टी के नेताओं में आक्रोश फैल गया और पुलिस के समक्ष विरोध दर्ज कराया ।

खबर के अनुसार रालोद और बसपा सहित सपा, भाजपा और कांग्रेस के शिविर नुमाइश में लगे हुए हैं। जहां से पार्टी कार्यकर्ता पार्टी का प्रचार प्रसार करते हैं। दोनों ही दलों के नेताओं ने अपने अपने नेताओं के होर्डिंग कैम्प के बाहर और अंदर लगाए है । मंगलवार देर शाम मयंक वार्ष्णेय और अविनाश शर्मा नाम के युवक अपने साथियों के साथ आये और दोनों कार्यालयों में तोड़फोड़ कर गए । होर्डिंग फाड़ डाले और जयन्त चौधरी और बसपा सुप्रीमो मायावती के होर्डिंग फाड़ डाले । बसपा के कैम्प में बैठे बसपा कार्यकर्ता बादशाह चौधरी से अभद्रता- मारपीट की औऱ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते अपमान किया । वही रालोद नेता जियाउर्रहमान ने भी तहरीर देकर दोनों युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है ।

कार्यलयों में तोड़फोड़ की सूचना पर रालोद नेता जियाउर्रहमान, महानगर अध्यक्ष अनीस चौहान, मंडल अध्यक्ष डॉ इरफान और प्रतीक चौधरी, शैलेश रावत, अब्दुल्लाह शेरवानी पहुंचे और पुलिस के समक्ष विरोध दर्ज कराया । वहीं बसपा के जॉन इंचार्ज अर्जुन स्वामी और शहर प्रभारी डॉ मेराज अली ने भी नुमाईश पहुंचकर आक्रोश व्यक्त किया । दोनों दलों के नेताओं ने दोषियों पर कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है । बसपा और रालोद के कार्यकर्ताओं में घटना से आक्रोश व्याप्त है ।