बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 16, 2024
छात्र एवं शिक्षा

डीएस कालेज के मुकेश भारद्वाज बने AUTA अध्यक्ष, बोले- ‘शिक्षको और छात्रों की समस्या का निस्तारण पहली प्राथमिकता’

  • December 17, 2017
  • 1 min read
डीएस कालेज के मुकेश भारद्वाज बने AUTA अध्यक्ष, बोले- ‘शिक्षको और छात्रों की समस्या का निस्तारण पहली प्राथमिकता’

अलीगढ | अलीगढ के डीएस कालेज के एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉ मुकेश भारद्वाज ने नया इतिहास रचते हुए आगरा यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है | आगरा और अलीगढ मंडल के विवि से संबद्द डिग्री कालेजो के शिक्षको के महत्वपूर्ण चुनाव में डॉ मुकेश भारद्वाज ने एसवी कालेज के ओमवीर सिंह को 70 वोट से करारी शिकस्त दी | जीत दर्ज करने के बाद अलीगढ पहुंचे डॉ मुकेश भारद्वाज का शिक्षको और छात्रों ने भव्य अभिनंदन किया | जीत के बाद आगरा यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (औटा) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. मुकेश भारद्वाज ने कहा कि अलीगढ़ में आगरा विश्वविद्यालय का नोडल सेंटर जल्द बनवाया जाएगा। इससे विद्यार्थियों की समस्याओं को स्थानीय स्तर पर यहीं दूर किया जा सकेगा। बच्चों को आगरा के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

औटा अध्यक्ष ने कहा कि छात्रों और शिक्षको की समस्या का निस्तारण ही उनकी पहली प्राथमिकता है | लक्ष्य बताते हुए उन्होंने कहा कि अलीगढ़ को मंडल बने हुए करीब 10 साल हो गए मगर, क्षेत्रीय कार्यालय उच्च शिक्षा अधिकारी आगरा में ही है। इससे शिक्षक परेशान होते हैं। वीसी से बात कर क्षेत्रीय कार्यालय अलीगढ़ में खुलवाया जाएगा। शिक्षक संबंधी समस्याएं आसानी से हल नहीं होतीं। शिक्षकों ने लिए विवि में हेल्प डेस्क बनवाने की बात भी वीसी से की जाएगी। पुरानी पेंशन लागू करना, शिक्षकों का पारिश्रमिक बढ़ाना, 2013 के विद्यार्थियों के परिणाम रुके होने जैसी की समस्या खत्म कराना और नौ साल से बंद पड़े पीएचडी के एंट्रेंस को चालू करवाएंगे |

डॉ मुकेश भारद्वाज के चुनाव जीतने से छात्रों में हर्ष का माहौल है | अलीगढ के छात्रों को अब डॉ मुकेश भारद्वाज के जीतने से आगरा यूनिवर्सिटी से होने वाली परेशानियों के निस्तारण की उम्मीद जगी है | छतो को यह भी उम्मीद है कि अलीगढ में विवि का नोडल सेण्टर खुला तो उनके अच्छे दिन आ जायेंगे |

औटा की नई कार्यकारिणी में यह जीते चुनाव-

मुकेश भारद्वाज अध्यक्ष (अलीगढ़) , निशांत सिंह महामंत्री (आगरा), दिगप्रताप सिंह (शिकोहाबाद) और अवधेश जौहरी उपाध्यक्ष (आगरा), ममता सिंह महिला उपाध्यक्ष (आगरा), एमएस चंद्रवरिया कोषाध्यक्ष (कासगंज), मनोज शर्मा संयुक्त मंत्री (अलीगढ़), सुषमा यादव महिला संयुक्त मंत्री (हाथरस) ।
https://youtu.be/slDz7HwQvsY