अलीगढ | धर्म समाज बाल मन्दिर सीनियर सैकेन्ड्री स्कूल में नेहरू हाउस के तत्वाधान में साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ प्रधानचार्या दीप्ति गोविला ने किया और कहा कि आज यह प्रतियोगिता हम स्कूल स्तर पर करा रहे है,आने वाले समय में मुझे आषा है कि हमारे स्कूल के खिलाड़ी गर्ल्स एंव बॉयज प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर साईकिलिंग खेल में स्कूल का नाम रोशन करेगें। कोच प्रदीप रावत ने प्रतियोगिता के परिणाम घोषित करते हुए बताया कि प्रतियोगिता में स्कूल के नेहरू हाउस, सुभाश हाउस, गॉधी हाउस, टैगोर हाउस के गर्ल्स एंव बॉयज ने प्रतिभाग किया जिसमें गर्ल्स ग्रुप में प्रथम कु. द्रष्टि सिंह, द्वितीय वंषिका वर्मा, तृतीय भूमि सिंह, बॉयज ए ग्रुप में प्रथम मयंक राठौर, द्वितीय पंकज वर्मा, तृतीय निषांत सिंह, बॉयज बी ग्रुप में प्रथम रितिक वार्श्णेय, द्वितीय करन सिंह, तृतीय मधुर शर्मा, बॉयज सी ग्रुप में प्रथम माधव उपाध्याय, द्वितीय आयूश वर्मा, तृतीय चिराग वार्श्णेय रहे।
प्रतियोगिता को समपन्न करानें में साइकिलिंग कोच प्रदीप रावत, मौ. सलमान खान, नेहरू गु्रप इंचार्ज प्रेमा वहाल, पिंकी शर्मा, नीतू गोयल, डा. सोनल सिंह, पूजा जैन, शशि प्रभा, सरिता यादव का सराहनीय योगदान रहा |