बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

अतरौली में जन्मदिन पर पहली बार पहुंचे मंत्री संदीप सिंह, लोगो ने पलकों पर बिठाया

  • June 24, 2017
  • 1 min read
अतरौली में जन्मदिन पर पहली बार पहुंचे मंत्री संदीप सिंह, लोगो ने पलकों पर बिठाया

अलीगढ । यूपी के सबसे कम उम्र के मंत्री और  यूपी के मुख्यमंत्री रहे कल्याण सिंह के प्रपौत्र संदीप सिंह को 26 वें जन्मदिवस पर उनकी विधानसभा अतरौली ने  सिर-आँखों पर बैठाया | अपने नौजवान नेता की झलक पाने को  छात्र, युवा , महिला से लेकर बुजुर्ग तक बेताब दिखे | संदीप सिंह के साथ उनके पिता एटा सांसद राजवीर सिंह राजू भैया पिता का फर्ज निभाते हुए उन्हें गाइड करते नजर आये | लोगों में संदीप सिंह के व्यवहार और मुस्कराहट की चर्चाएँ दिनभर रही हैं |जन्मदिन के अवसर पर जनता में पहली बार पहुंचे मंत्री संदीप सिंह को लोगों ने पलकों पर बिठाया |  जगह जगह विभिन्न कार्यक्रम हुए। समाज सेवी प्रशांत गुप्ता गोलू की ओर से राधा बिहार गैस्ट हाउस में रक्तदान शिविर लगाया गया। यहां 109 लोगों ने मंत्री के जन्मदिन पर रक्तदान किया। साथ ही मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और दवा वितरित की गई। युवा पहल की ओर से रंगोली सजाई गई, नुक्कड़ नाटक और संगीत सम्मेलन का आयोजन किया गया। लोगों ने शिक्षा राज्यमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

बच्चों को निशुल्क किताब वितरित-
कस्बे के बिहारी सत्संग भवन में देव कुमार जैन व राष्ट्र सौरभ की ओर से बच्चों को निशुल्क पाठ्य सामग्री का वितरण शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह के हाथों कराया गया। शिक्षा राज्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि अपने बच्चों को स्कूल पढने अवश्य भेजें। साथ ही हर घर में एक पौधा जरूर लगाएं। मंत्री का लोगों ने जोरदार स्वागत किया।
सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों का सम्मान-
एनेक्सी में प्रदेश व केंद्र सरकार की योजनाओं उज्जवला, प्रधानमंत्री आवास, मत्स्य पालन, अग्निकांड पीडि़त, दुर्घटना पीडि़त, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना आदि के लाभार्थियों को शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह, एटा सांसद राजवीर सिंह राजू भैया व एसडीएम शिवकुमार की ओर से स्वीकृति पत्र बांटे गए। उनका सम्मान भी किया। संदीप सिंह ने कहा कि लोग मनरेगा योजना का लाभ उठाएं। साथ ही हर घर में शौचालय बनवाएं इसके लिए सरकार से मदद मिल रही है। सभी से अपील की कि खुले में शौच न जाएं। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के मिशन को पूरा करने में सहयोग दें। संचालन डॉ. पुष्पेंद्र लोधी ने किया।
इन लोगो ने दी शुभकामनाएं- 
डिबाई विधायक डॉ. अनीता राजपूत, मारहरा विधायक वीरेंद्र सिंह, छर्रा विधायक रवेंद्रपाल सिंह, कोल विधायक अनिल पाराशर, जिलाध्यक्ष चै. देवराज सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख मनोज कुमार, ब्लॉक प्रमुख केहर सिंह, इंजी हिमांशु गुप्ता, साहब सिंह, नवाब सिंह, जेपी राजपूत, संतोष गुप्ता, भुवेंद्र वशिष्ठ, भुवनेश उपाध्याय छोटे, रामजीलाल मथुरिया, उदयपाल लोधी, यज्ञपाल सिंह, डॉ. सुरेश वर्मा, दानसहाय अंकल, रवेंद्रपाल चेयरमैन, नानक चंद, रनवीर प्रधान, कृष्णमोहन वाष्र्णेय, विजय मंगल गुप्ता, कंछीलाल, राजेंद्र लोधी, कौशल वाष्र्णेय, अभयदीप, नरेंद्र वाष्र्णेय, शोभा देवी, देवेंद्र राजपूत, संजय राजपूत, संदीप शर्मा, सुरेश यादव, मुन्नालाल यादव, विनीत वाष्र्णेय, गेंदालाल वर्मा, अरविंद राठी, मंगल गुप्ता आदि मौजूद रहे | ।