बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़

मुम्बई की आयकर टीम ने अलीगढ़ में अलाना मीट फैक्ट्री पर की छापेमारी, करोड़ो के हेरफेर की आशंका

  • January 4, 2019
  • 1 min read
मुम्बई की आयकर टीम ने अलीगढ़ में अलाना मीट फैक्ट्री पर की छापेमारी, करोड़ो के हेरफेर की आशंका

अलीगढ़ । मुंबई की आयकर टीम ने गुरुवार अल सुबह मथुरा बाईपास स्थित अलाना फ्रोजन फूड की एक ही परिसर में दो इकाइयों पर सर्वे प्रांरभ किया। सर्वे की भनक किसी को कानों-कान तक नहीं लगी। देर रात तक आयकर अधिकारी दस्तावेज, कंप्यूटर व हार्ड डिस्क आदि खंगालने में जुटे रहे। गुरुवार सुबह छह बजे आयकर की मुंबई शाखा के लगभग 12 अफसरों की टीम ने परिसर के गेटों को तुरंत बंद कराकर पहरा बैठा दिया। टीम ने सबसे पहले फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों तक के मोबाइल अपने कब्जे में कर लिए। सूचना मिलने पर पहुंचे कंपनी के आला अफसरों के मोबाइल भी कब्जे लिए गए।

https://youtu.be/EJcJd6ukQnA

सर्वे के दौरान टीम ने अकाउंट सेक्शन को अपने कब्जे में लेकर सभी दस्तावेज खंगाले वहीं कंप्यूटर व यहां से मिली हार्ड डिस्क आदि को सर्च किया है। देर रात तक टीम का सर्वे कार्य जारी थी। बताया जा रहा है कंपनी का 200 करोड़ रुपए का निवेश दर्शाने के बाद ही वह आयकर विभाग के रडार पर आई। बताया जा रहा है कि कंपनी के देशभर के सभी ठिकानों पर आयकर टीम ने सर्वे की कार्रवाई की है। टीम ने सुबह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से सर्वे के लिए सुरक्षा बल की मांग की थी। इस पर दो एसआई की अगुवाई में तीन सिपाही व दस पीएसी कर्मियों को भेजा गया। कार्रवाई में दो स्थानीय आयकर अफसर भी शामिल रहे।

https://youtu.be/5rcicTyb2Wo

अलीगढ़ अन्वेषण शाखा के निरीक्षक युवराज मलिक ने कहा कि का मुख्यालय मुंबई में है। वहीं से इनपुट मिलने पर मुंबई की टीम ने सर्वे किया है। दस्तावेजों को कब्जे में लिया है। सर्वे पूरा होने के बाद और सभी दस्तावेजों की जांच-पड़ताल के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा ।