बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

अलीगढ में अब 05 मार्च को अखिलेश की महापंचायत, ऐतिहासिक बनाने में जुटे सपाई

  • February 28, 2021
  • 1 min read
अलीगढ में अब 05 मार्च को अखिलेश की महापंचायत, ऐतिहासिक बनाने में जुटे सपाई

अलीगढ | आगामी तीन मार्च को टप्पल में प्रस्तावित पूर्व सीएम अखिलेश यादव की किसान महापंचायत अब पांच मार्च को होगी। सपा जिलाध्यक्ष गिरीश यादव ने बताया कि किसान महापंचायत की तैयारियां पूरी करने, प्रशासनिक अनुमति की प्रक्रिया पूरी करने में लग रहे समय के चलते महापंचायत की तारीख आगे बढ़ाई गई है। भले ही जिलाध्यक्ष ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाने को लेकर तैयारियों का हवाला देकर अपनी बात मीडिया के सामने सधे हुए शब्दों में रखी हो, लेकिन अंदरखाने में इसमें तीन बड़ी वजहें बताई जा रही हैं। पहली ये कि जिला प्रशासन इस महापंचायत को लेकर ‘लखनऊ’ की मंशा को भांपने में लग गया है, क्योंकि विधानसभा सत्र के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा नेताओं के बीच तीखी बहस, कहासुनी के कारण सियासत गरमा गई है। विधानसभा की गरमागरम बहस के बाद प्रदेश में अखिलेश यादव की पहली बड़ी सभा अलीगढ़ में प्रस्तावित है, जिससे अधिकारी कुछ असहज महसूस कर रहे हैं।

दूसरी वजह ये है कि महापंचायत को लेकर सपा नेताओं में भी अंदरखाने एकजुटता का अभाव है। तकरीबन 20 लाख रुपये के अनुमानित खर्च वाली इस महापंचायत के लिए चंदा जुटाने में भी खींचतान मची है। सभास्थल पर मुख्य मंच से लेकर बाकी दो मंचों में बैठाने में नेताओं के प्रोटोकाल को लेकर कोई प्लान नहीं बन पाया है। बसों का किराया महंगा होने के कारण किसानों को उनके गांव से सभास्थल तक पहुंचाना भी बड़ी चुनौती है। तीसरी वजह ये है कि सपा मुखिया पूरे देश में छाये किसानों के गंभीर मुद्दे को लेकर प्रस्तावित पार्टी की पहली किसान महापंचायत को किसी भी स्तर से कमजोर नहीं होने देना चाहते हैं, इसलिए कार्यक्रम आगे खिसकाया गया है। जिससे हर तरह से मुक्कमल तैयारी करने के बाद ही महापंचायत हो, जिसका पूरे प्रदेश में स्पष्ट संदेश दिया जा सके।

https://www.youtube.com/watch?v=ufOewb3kT_s&t=51s

बहरहाल, इस उठापटक के बीच शनिवार को सपाइयों ने हैलीपेड के लिए पीडब्ल्यूडी और दमकल विभाग में प्रक्रिया शुरू कर 20 हजार रुपये की निर्धारित फीस जमा करा दी है। अधिकारियों ने भी इसकी प्रक्रिया शुरू करा दी है। शाम को सपा जिलाध्यक्ष गिरीश यादव सहित कुछ अन्य नेता जिलाधिकारी से मिले और उनको परिवर्तित कार्यक्रम की जानकारी देकर पांच मार्च की अनुमति जारी करने का आग्रह किया। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने इस पर एडीएम प्रशासन डीपी पॉल से रिपोर्ट मांग कर अनुमति जारी कराने का भरोसा दिलाया है। एसडीएम खैर ने कहा है कि प्रक्रिया पूरी होने के बाद नियमानुसार पंचायत कराने की अनुमति जारी की जाएगी।