बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
April 16, 2024
उत्तर प्रदेश

अब्दुल कलाम की जयंती पर अखिलेश यादव ने अर्पित की श्रद्धांजलि

  • October 16, 2019
  • 0 min read
अब्दुल कलाम की जयंती पर अखिलेश यादव ने अर्पित की श्रद्धांजलि

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व राष्ट्रपति डाॅ0 ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की 88वीं जयंती पर उनको श्रद्धांसुमन अर्पित करते हुए कहा है कि बतौर वैज्ञानिक उन्होंने देश की रक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए मिसाइल टेक्नोलाॅजी विकसित की थी। इसी कारण उन्हें मिसाइल मैन कहा जाता था।
डाॅ0 ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का सबसे बड़ा योगदान यह है कि उन्होंने हिन्दुस्तानियों और खासकर नौजवानों को सपने देखने और उन्हें पूरा करने की प्रेरणा दी। अखिलेश ने कहा कि डाॅ0 कलाम ने समाजवादी सरकार में उ0प्र0 के विकास में भी गहरी दिलचस्पी दिखाई थी और उन्होंने वृक्षारोपण, उर्जा तथा सौरऊर्जा के सम्बंध में महत्वपूर्ण सलाहें दी थी। डाॅ0 कलाम साहब के नाम पर लखनऊ में सबसे बड़ा विश्वविद्यालय ‘डाॅ0 ए.पी.जे. अब्दुल कलाम टेक्नीकल यूनिवर्सिटी‘ है।