बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 28, 2024
उत्तर प्रदेश राजनीति

अखिलेश ने अतुल प्रधान सहित कई नेताओं को बनाया सक्रिय सदस्य, अक्टूबर के बाद हटेंगे कई अध्यक्ष

  • August 30, 2017
  • 0 min read
अखिलेश ने अतुल प्रधान सहित कई नेताओं को बनाया सक्रिय सदस्य, अक्टूबर के बाद हटेंगे कई अध्यक्ष

लखनऊ | समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के प्रदेश और राष्ट्रीय सम्मलेन को लेकर तैयारी शुरू कर दी है | अखिलेश यादव सपा के इन सम्मेलनों को सफल बनाने के लिए यूथ विंग के नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी देने जा रहे हैं | सपा के सदस्यता अभियान के बाद मंगलवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सपा की युवा राजनीति में बड़े चेहरे मेरठ के अतुल प्रधान, कानपुर के प्रदीप तिवारी, युवजन सभा के ब्रजेश यादव सहित कई बड़े नेताओं को सपा की सक्रिय सदस्यता ग्रहण कराई | सपा से जुड़े सूत्र बताते हैं कि राष्ट्रीय सम्मेलन के बाद सपा के युवा संगठनों का भी कायाकल्प होगा | छात्र सभा सहित कई फ्रंटल संगठन के अध्यक्षों की छुट्टी तय मानी जा रही है तो वहीँ मेरठ से ताल्लुक रखने वाले कद्दावर नेता अतुल प्रधान को संगठन में बड़ी जिम्मेदारी मिलने की सम्भावना जताई जा रही है |

बताते चलें कि समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन 4 अक्टूबर को और राज्य सम्मेलन 23 सितंबर को होगा। राष्ट्रीय अधिवेशन में पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के पांच साल के अध्यक्ष चुने जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगेगी । प्रदेश के सभी जिलो में  5 सितंबर को जिला सम्मेलन होंगे। इसमें जिला संगठन तय होगा और प्रतिनिधि चुने जाएंगे ।