बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
दिल्ली-एनसीआर

वायुसेना की ख़ुफ़िया जानकारी लीक कर रहा था ऑफिसर अरुण, गिरफ्तार

  • February 9, 2018
  • 1 min read
वायुसेना की ख़ुफ़िया जानकारी लीक कर रहा था ऑफिसर अरुण, गिरफ्तार

नई दिल्‍ली। वायुसेना की ख़ुफ़िया जानकारी लीक करने के मामले में AirForce officer अरुण मारवाह को गिरफ़्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने एयर फोर्स के ग्रुप कैप्टन अरुण मारवाह को वायुसेना की ख़ुफ़िया जानकारी लीक करने के मामले में गिरफ़्तार किया है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने पत्रकारों को इस बात की जानकारी दी. उनके मुताबिक अरुण मारवाह को ऑफिशल सीक्रेट एक्ट की अलग-अलग धाराओं के तहत एफ़आईआर दर्ज़ कर गिरफ़्तार किया गया है.

प्रमोद कुशवाहा का कहना है कि अरुण मारवाह वासुसेना की ख़ुफ़िया जानकारी पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई को दी. इस बात की शिकायत एयरफ़ोर्स की तरह से आई थी. कुशावाहा ने कहा, ”पहली नज़र में यह हनीट्रैप का मामला लगता है, लेकिन अभी इसकी जांच जारी है. परसों रात अरुण मारवाह को गिरफ़्तार किया गया था. ऑफिशल सीक्रेट एक्ट के तहत इस मामले में 14 साल की क़ैद हो सकती है.” कुशवाहा ने बीबीसी से कहा, ”बहुत संवेदनशील दस्तावेज देने का मामला है. उन दस्तावेजों के बारे में मीडिया को जानकारी नहीं दी जा सकती है.” प्रमोद कुशवाहा का कहना है कि अरुण मारवाह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.
-एजेंसी