बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
हरियाणा

2020 को सुशासन संकल्प वर्ष के रूप में मनाया जाएगा : मनोहरलाल खट्टर

  • December 26, 2019
  • 0 min read
2020 को सुशासन संकल्प वर्ष के रूप में मनाया जाएगा : मनोहरलाल खट्टर

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को घोषणा की कि 2020 ‘सुशासन संकल्प वर्ष’ के तौर पर मनाया जाएगा और इस दौरान राज्य की जनता से शासन के संबंध में सुझाव आमंत्रित किये जाएंगे। खट्टर ने गुड़गांव में राज्यस्तरीय ‘सुशासन दिवस’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस उद्देश्य से एक विशेष वेबसाइट तैयार की जाएगी जिस पर लोग अपने सुझाव डाल सकते हैं। वेबसाइट पर आने वाले सर्वश्रेष्ठ सुझावों पर राज्य सरकार विचार करेगी।

एक सरकारी बयान के अनुसार उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए तीन श्रेणियों में पुरस्कारों की भी घोषणा की। राज्य में अगले साल 25 दिसंबर को कर्मचारियों को कुल 500 पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। खट्टर ने कहा, ‘‘आज हम दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और स्वतंत्रता सेनानी मदन मोहन मालवीय की जयंती मना रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि नवंबर 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि हर साल 25 दिसंबर सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा।